धनबाद IIT-ISM में चार राउंड की काउंसेलिंग के बाद सीट अलॉटमेंट जारी, इस दिन से होगा रजिस्ट्रेशन
धनबाद IIT-ISM में चार राउंड की काउंसेलिंग के बाद सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है. आइआइटी आइएसएम में संचालित 15 इंजीनियरिंग विभागों में से नौ विभागों की सीटें फुल हो गयी है. शेष छह विभागों में कुछ ही सीटें बची हैं.
Dhanbad IIT-ISM: ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट ऑथिरिटी (जोसा) द्वारा देश भर के आइआइटी और एनआइटी के लिए जारी काउंसेलिंग प्रक्रिया में चौथे राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है. तीन राउंड की काउंसेलिंग के बाद आइआइटी आइएसएम में संचालित 15 इंजीनियरिंग विभागों में से नौ विभागों की सीटें फुल हो गयी है. शेष छह विभागों में कुछ ही सीटें बची हैं. चौथे राउंड में काउंसेलिंग प्रक्रिया 11 अक्तूबर तक जारी रहेगी.
काउंसेलिंग के बाद सीटें रिक्त
उम्मीद जतायी जा रही है कि इस राउंड में बचे हुए विभाग की सीटें भर जायेगी. जिन विभागों की सीटें भर गयी हैं, उनमें केमिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्टॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इंजीनियरिंग फिजिक्स, मैथ एंड कंप्यूटिंग, मेकेनिकल, मिनिरल एंड मेटलर्जी और माइनिंग इंजीनियरिंग शामिल हैं. इन विभागों में छात्रों ने सीटों को कंफर्म कर दिया है. वहीं जिन विभागों में तीन राउंड की काउंसेलिंग के बाद सीटें रिक्त हैं, उनमें कंप्यूटर साइंस, इंवायरमेंट, पेट्रोलियम, माइनिंग मशीनरी, अप्लाइड जियोलॉजी और अप्लाइड जियो फिजिक्स शामिल हैं. आइआइटी में कुल छह राउंड काउंसेलिंग प्रक्रिया चलेगी. संस्थान में इन 15 विभागों में बीटेक की कुल 1125 सीटें हैं. इसमें सुपर न्यूमरेरी कोटा के तहत लड़कियों के लिए 225 सीटें आरक्षित हैं.
Also Read: Dhanbad News: कार में नहीं पहना हेलमेट तो ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चलान
21 अक्तूबर से होगा रजिस्ट्रेशन
आइआइटी आइएसएम ने काउंसेलिंग के दौरान सीटों को कंफर्म कर चुके छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अक्तूबर से शुरू होगी. इसको लेकर संस्थान की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 21 अक्तूबर से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को ऑलाइन फीस जमा करना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक चलेगी. वहीं छात्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन 26 अक्तूबर से शुरू होगा.
इसमें छात्रों को आइएसएम परिसर में स्वयं उपस्थिति होकर रिपोर्टिंग करनी होगी. प्रबंधन ने नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि एडमिशन कंफर्म छात्रों को फिजिकल वेरिफिकेशन करना जरूरी है. फिजिकल वेरिफिकेशन 30 अक्तूबर तक किया जाएगा. इस दौरान छात्रों के सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी.