पल पल ना माने टिंकू जिया, इश्क का मंजन घिसे हैं पिया ….
– पार्श्व गायिका ममता शर्मा के गीतों पर यूनियन क्लब में थिरकते हुए लोगों ने किया नये साल का स्वागत
यूनियन क्लब में वॉलीवुड की मशहूर पार्श्व गायिका ममता शर्मा के गीतों पर लोगों ने नये साल का स्वागत किया. 31 दिसंबर रविवार की रात ममता शर्मा ने सुरों का ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पायें. मुन्नी बदनाम हुई, डार्लिंग तेरे लिए… गीत ममता ने कार्यक्रम की शुरुआत की. लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से यूनियन क्लब गूंज उठा. लोग अपनी कुर्सियों से उठकर झूमने लगे. इसके बाद ममता शर्मा के ”पल पल न माने टिंकू जिया, इश्क का मंजन घिसे हैं पिया…”, ”बीड़ी जलइले जिगर से पिया….”, ”छोड-छोड़ के अपने प्रेम की गली, अनारकली डिस्को चली…” आदि गीतों पर देर रात तक लोग झूमते रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में यूनियन क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष अमितेश सहाय ने सराहनीय भूमिका निभायी.
ज्योत्सना गर्ल्स ट्रूप के डीजे ने लोगों का खूब झुमाया
यूनियन क्लब में साल के अंतिम संध्या पर आयोजित म्युजिकल नाइट में ज्योत्सना गर्ल्स ट्रूप की डीजे की धुन ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. बच्चों से लेकर महिलाएं, युवतियां, युवा, जवान सभी डीजे की धुन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं सकें. कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड की मशहूर एंकर कविता ने अपनी एंकरिंग से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया.
धनबाद क्लब में छाया पार्श्व गायक सुखविंदर का जादू, झूमे लोग
धनबाद क्लब में नववर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार को पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह का जादू छाया रहा. छैयां छैयां चल छैयां… गीत के साथ सुखविंदर ने जैसे ही मंच पर एंट्री ली माहौल संगीतमय हो उठा. मैं प्रेम का प्याला पी आया सारी मधुशाला जी आया…, आजा-आजा जिंदगी शामियाने के तले, जय हो…, होले होले हो जायेगा प्यार…, बन ठन चली ऐ साथी रे.. गीतों पर सुखविंदर ने देर रात तक लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. रात बारह बजे तक सुखविंदर ने लोगों को खूब झुमाया. सुखविंदर के साथ कोलकाता और मुंबई के डीजे और डांस ग्रुप ने भी खूब जलवा बिखेरा. दिल्ली की एंकर से लोगों को खूब हंसाया. मनोरंजन के साथ लोगों ने लाजवाब व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठाया. घड़ी की सुई 12 पर पहुंचते ही लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर नववर्ष की बधाई दी. डीसी वरुण कुमार ने नववर्ष का केक काटकर सेलिब्रेट किया. इसके बाद खूब आतिशबाजी हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सचिव संजीव बियोत्रा, वरीय उपाध्यक्ष वाइएन नरूला, उपाध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल, यमेश त्रिवेदी, रीतेश, ऋत्विक दुदानी, मनीष अग्रवाल, विकास शर्मा आदि ने भरपूर सहयोग किया.
Also Read: धनबाद : चौथे स्तंभ को धमकी, राज्य की दुर्दशा का संकेत