शराब कारोबारी महेंद्र शर्मा के निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया डुभी स्थित अंकुर बायोकेम प्रालि नामक स्पिरिट, अंग्रेजी शराब बोटलिंग एवं सैनिटाइजर फैक्ट्री में आयकर विभाग की पश्चिम बंगाल एवं झारखंड की टीम ने सर्च अभियान चलाया. बुधवार सुबह करीब 5.20 बजे से ही सर्च अभियान चलाया गया. टीम के सुबह पहुंचते ही कुछ घंटों के लिए तेतुलिया स्थित प्लांट के बाहर एवं अंदर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि, एक दो घंटा के बाद स्थिति सामान्य हो गयी. नाइट ड्यूटी कर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आने-जाने का परमिशन दे दिया गया. इसके अलावा प्लांट के अंदर स्पिरिट, अंग्रेजी शराब बोटलिंग के लिए प्रयुक्त चावल उत्पाद सहित अन्य ट्रकों को भी नियमित रूप से आवागमन करने की अनुमति दी गयी. प्लांट के मुख्य गेट को सीआरपीएफ ने अपने कब्जे में ले लिया है. गेट हाउस में मौजूद कर्मियों से पूछ कर ही किसी को भी अंदर-बाहर किया जा रहा है. उनके आसनसोल के एबी लेन स्थित कार्यालय में भी सर्च अभियान जारी है. देर रात तक आयकर विभाग की टीम का अभियान जारी था. विभाग की तरफ से यहां कुछ बरामदगी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.अंकुर बायोकेम तेतुलिया में आयकर विभाग की छापामारी
Also Read: धनबाद : 25 वर्षों के लिए हुआ बीसीसीएल की मधुबन खदान का एमओयू