प्रोसेसिंग प्लांट नहीं बनने के कारण धनबाद को गारबेज फ्री सिटी का नहीं मिल रहा दर्जा

जमशेदपुर व रांची में प्रोसेसिंग प्लांट शुरू हो गया, लेकिन अब तक धनबाद नगर निगम को प्रोसेसिंग प्लांट के लिए जगह नहीं मिली है. बलियापुर में जमीन है. चहारदीवारी का काम भी हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2024 6:09 AM

धनबाद : स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम की रैंकिंग खराब होने को लेकर विभागीय स्तर पर मंथन शुरू हो गया है. अब नगर निगम को प्रोसेसिंग प्लांट पर सबसे ज्यादा फोकस है. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक धनबाद में प्रोसेसिंग प्लांट नहीं बनने के कारण नगर निगम धनबाद को गारबेज फ्री सिटी के लिए इंट्री नहीं मिल रही है. पिछले दो साल से लगातार गारबेज फ्री सिटी के लिए नगर निगम लगातार अप्लाई कर रहा है, लेकिन इंट्री नहीं मिल रही है. अगर गारबेज फ्री सिटी में नगर निगम को इंट्री मिलती, तो 1500 अंक मिलते. इस कारण धनबाद की रैंकिंग काफी पीछे चला गया.

जमशेदपुर व रांची में बन गया है प्रोसेसिंग प्लांट

जमशेदपुर व रांची में प्रोसेसिंग प्लांट शुरू हो गया, लेकिन अब तक धनबाद नगर निगम को प्रोसेसिंग प्लांट के लिए जगह नहीं मिली है. बलियापुर में जमीन है. चहारदीवारी का काम भी हो गया है. प्रोसेसिंग प्लांट के लिए कुछ और जमीन की आवश्यकता है. इसके लिए प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा झरिया के बोर्रागढ़ में भी काफी जमीन है. बोर्रागढ़ में जो जमीन है, उसके स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है. 2024 तक हर हाल में धनबाद नगर निगम का अपना प्रोसेसिंग प्लांट होगा. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में धनबाद नगर निगम बेहतर रैंकिंग लाने का प्रयास करेगा.

Also Read: धनबाद : पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version