Loading election data...

धनबाद जेल मारपीट मामला : सिंह मेंशन व प्रिंस खान समर्थक 4 कैदियों पर FIR, संजीव सिंह की बढ़ायी गयी सुरक्षा

धनबाद जेल मारपीट मामले में सिंह मेंशन और प्रिंस खान समर्थक 4 कैदियों पर प्राथमिक दर्ज की गयी है. वहीं, पूर्व विधायक संजीव सिंह की जेल के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. डीसी ने कहा कि जेल प्रशासन द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद कुछ कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने पर विचार किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2023 4:01 AM

Jharkhand News: धनबाद मंडल कारा में रविवार दो अप्रैल, 2023 को सिंह मेंशन व प्रिंस खान समर्थकों के बीच हिंसक झड़प मामले में सोमवार को सदर थाना में सिंह मेंशन और प्रिंस खान समर्थक चार कैदियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. नामजद आरोपियों में मेंशन समर्थक बिहार के छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी विनोद कुमार सिंह, करकेंद निवासी विक्की डोम और प्रिंस खान समर्थक वासेपुर के कमर मखदुमी रोड निवासी अनवर शमीम उर्फ अनवर हटेला, मोठ राजा उर्फ भोमा राजा शामिल है. कांड कारा अधीक्षक अजय कुमार की लिखित शिकायत पर अंकित किया गया. कारा प्रशासन मारपीट में शामिल अन्य कैदियों का भी पता लगा रहा है. जेल महानिरीक्षक उमाशंकर सिंह के निर्देश पर सोमवार को मारपीट में शामिल बंदियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी.

विनोद, अनवर, डिक्की, हैदर समेत कई सेल में स्थानांतरित

जेल प्रशासन ने विनोद सिंह, अनवर हटेला, शूटर हैदर, डिक्की समेत अन्य कैदियों को चिह्नित कर जेल मैनुअल के अनुसार सेल में डाल दिया है. कुछ कैदियों को रविवार की शाम ही सेल में डाल दिया गया था. कुछ कैदियों को जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित कर सेल में डाला गया है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कुछ कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कवायद चल रही है.

डीसी को सौंपी जाएगी कैदियों की सूची

जेल महानिरीक्षक ने ऐसी घटना दोबारा न होने और इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया है. जेल अधीक्षक अजय कुमार कैदियों की लिस्ट तैयार करा रहे हैं. दूसरे जेल में शिफ्ट किये जानेवाले कैदियों की सूची उपायुक्त को सौंपी जायेगी.

Also Read: ‘पगली घंटी’ बजते ही दौड़े पुलिसकर्मी,
धनबाद जेल में मची अफरा-तफरी

पूर्व विधायक संजीव सिंह की बढ़ायी गयी सुरक्षा

इधर, पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. प्रिंस खान के भाई गोडविन खान, बंटी खान, पिता नासिर खान व उसके समर्थक कैदियों को जेल के एक हिस्से के वार्ड और संजीव सिंह को दूसरे हिस्से के वार्ड में रखा गया है. संजीव के वार्ड की ओर किसी कैदी के आने-जाने की इजाजत नहीं है. उनके वार्ड के पास अतिरिक्त सुरक्षा बलों को नियुक्त किया गया है.

क्या है जेल अधीक्षक के बयान में

जेल अधीक्षक ने अपने बयान में कहा है कि विनोद सिंह व अनवर हटेला के बीच जेल में झगड़ा शुरू हुआ. बाद में दोनों बंदियों के समर्थक विक्की डोम व भोमा राजा आपस में एक दूसरे से मारपीट करने लगे. इन्होंने जेल की विधि-व्यवस्था भंग की. जेल प्रशासन द्वारा मारपीट शांत करने का प्रयास किया गया, पर कार्य में बाधा पहुंचाते हुए ये कैदी मारपीट करते रहे. घटना को बढ़ते देख कारा प्रशासन ने भीड़ तितर-बितर करने के लिए सायरन बजाया. इससे मारपीट की घटना नियंत्रित हो गयी. सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में रिकाॅर्ड है. घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.

कुछ कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने पर विचार : डीसी

डीसी संदीप सिंह ने कहा कि मारपीट की घटना के हर बिंदु पर जांच की जा रही है. सभी को चिह्नित कर एफआईआर करने का निर्देश दिया गया है. जरूरत के अनुसार जेल प्रशासन द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद कुछ कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने पर विचार किया जायेगा.

Also Read: Indian Railways News: धनबाद-गया रेल मार्ग पर हीरोडीह में मालगाड़ी दुर्घटना मामले में रेलवे के जेई सस्पेंड

Next Article

Exit mobile version