13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: धनबाद जेल में पांच घंटे चली छापेमारी, कैदी वार्डों की जांच, डीसी ने जेल मैनुअल के पालन का दिया निर्देश

धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या 3 दिसंबर को गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या के बाद से धनबाद जेल में लगातार छापेमारी की जा रही है. जिला प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अमन सिंह की हत्या को लेकर जांच टीम का भी गठन किया गया है.

धनबाद, प्रतीक पोपट: झारखंड के गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद धनबाद जेल में लगातार छापेमारी की जा रही है. डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में सोमवार को जेल में छापेमारी की गयी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ कैदी वार्डों की जांच की गयी. कैदियों को दिए जानेवाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी. साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया. उपायुक्त ने जेल मैनुअल का कड़ाई से पालन का निर्देश अधिकारियों को दिया. पांच घंटे की छापेमारी में आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गयी है. धनबाद के उपायुक्त ने बताया कि छापेमारी के दौरान कैदी वार्डों की जांच की गयी. भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी. 16 कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जाना है. इनमें से नौ खूंखार कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है. अन्य कैदियों को जल्द शिफ्ट कर दिया जाएगा.

धनबाद जेल में 3 दिसंबर को अमन सिंह की हुई थी हत्या

धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या 3 दिसंबर को गोली मारकर कर दी गयी थी. हत्या के बाद से धनबाद जेल में लगातार छापेमारी की जा रही है. जिला प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. अमन सिंह की हत्या को लेकर जांच टीम का भी गठन किया गया है. अमन सिंह हत्याकांड के बाद से धनबाद जिला प्रशासन और पुलिस लगातार धनबाद जेल की गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसी क्रम में सोमवार को डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में मंडलकारा में छापेमारी की गयी.

Also Read: झारखंड हाईकोर्ट ने गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या मामले में लिया संज्ञान, दिया ये आदेश

धनबाद जेल में पांच घंटे चली छापेमारी

छापेमारी में डीसी के अलावा ADM, SDM, सिटी एसपी, डीएसपी समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. करीब 5 घंटे तक छापेमारी चली. सभी वार्डों की तलाशी ली गयी. छापामारी अभियान के दौरान जेल में कैदियों की सुरक्षा और जेल मैनुअल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया. हालांकि कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है. पिछले दिनों गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के बाद जेल में लगातार छापेमारी की जा रही है.

Also Read: Jharkhand Tourist Places: झारखंड की ऐसी नदी, जिसमें नहाने से दूर हो जाते हैं चर्म रोग

दूसरी जेलों में शिफ्ट किए गए नौ कैदी

धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि कैदियों को दी जाने वाली खाने-पीने की चीजों की गुणवत्ता आदि की भी जांच की गई है. इसके अलावा जेल मैनुअल का सही तरीके से पालन हो, इसके लिए निर्देश दिया गया है. 16 कैदियों को दूसरी जिलों में शिफ्ट किया जाना था. उनमें 9 कैदियों को शिफ्ट कर दिया गया है. शेष को शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है.

Also Read: झारखंड में जल्द बनेगी साहित्य अकादमी, किताब उत्सव के आखिरी दिन बोलीं झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें