Dhanbad Judge Case: धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआई किन बिंदुओं पर कर रही पूछताछ
Dhanbad Judge Case: सूत्रों के अनुसार सिंफर गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम पिछले कुछ दिनों से जज की मौत मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. कतरास थाना क्षेत्र के एक कांग्रेस नेता को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. झरिया विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोगों से भी पूछताछ हुई है.
Dhanbad Judge Case: धनबाद के डीजे (आठ) रहे उत्तम आनंद मौत मामले में दिल्ली सीबीआई की टीम ने एक कांग्रेस नेता सहित कई लोगों से पूछताछ की है. सूत्रों के अनुसार सिंफर गेस्ट हाउस में सीबीआई की टीम पिछले कुछ दिनों से जज की मौत मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. कतरास थाना क्षेत्र के एक कांग्रेस नेता को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. झरिया विधानसभा क्षेत्र के कुछ लोगों से भी पूछताछ हुई है.
ऑटो से मारी थी टक्कर
धनबाद सिविल कोर्ट में जज रहे उत्तम आनंद की मौत मामले में सीबीआई की पूछताछ जारी है. उत्तम आनंद के कोर्ट में जिन लोगों का भी केस चल रहा था. उसमें से अधिकतर के शिकायतकर्ता व विरोधी पक्ष से जुड़े लोगों की पड़ताल हो रही है. आपको बता दें कि 28 जुलाई 2021 को जज उत्तम आनंद को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक ऑटो से टक्कर मारी गयी थी. इसमें उनकी मौत हो गयी थी.
Also Read: झामुमो का 49 वां स्थापना दिवस: दिशोम गुरु शिबू सोरेन बोले- विकास में बाधक हड़िया से रहें दूर
हाईकोर्ट की निगरानी में चल रही जांच
हाईकोर्ट की निगरानी में जज उत्तम आनंद मौत मामले की जांच की जा रही है. इस मामले की जांच दिल्ली सीबीआई की टीम कर रही है. इस मामले में प्रमोद सिंह हत्याकांड की जांच करने वाली सीबीआइ टीम में शामिल रहे अधिकारी मुकेश शर्मा को भी लगाया गया है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम साजिश के बिंदु पर जांच कर रही है. आपको बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर झारखंड हाईकोर्ट पूरे मामले की निगरानी कर रहा है.
Also Read: Jharkhand News: NTPC में 75 % स्थानीय को मिलेगा रोजगार, बोले परियोजना प्रमुख: हर घर से एक को मिलेगी नौकरी
मॉर्निंग वॉक के दौरान मौत
आपको बता दें कि सड़क पर मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो ड्राइवर ने धनबाद के जज उत्तम आनंद को टक्कर मार दी थी. जिससे उनकी मौत हो गयी थी. इस मामले में एसआईटी गठन के बाद सीबीआई जांच की अनुशंसा की गयी थी. साजिश का खुलासा करने में सीबीआई जुटी हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर झारखंड हाईकोर्ट इस मामले की साप्ताहिक मॉनिटरिंग कर रहा है. हर सप्ताह सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट दायर कर रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra