ऑटो चुरा कर धनबाद जज को जान बूझकर मारी गयी थी टक्कर, CBI ने चार्जशीट में किया एक और बड़ा खुलासा
धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल सीबीआई ने एक और चार्जशीट दायर की जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि चोरी की ऑटो से जानबुझ कर अपराधियों ने टक्कर मारी थी. एसडीजेएम अभिषेक श्रीवास्तव के न्यायालय में ऑटो चोरी मामले में चार्जशीट दायर की.
Dhanbad Judge Accident Case धनबाद : धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद की मौत के मामले से जुड़ी एक और घटना में सीबीआइ ने सोमवार को चार्जशीट दायर की. मामला ऑटो चोरी से जुड़ा है. जज को इसी ऑटो से 28 जुलाई को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर उनके आवास के सामने टक्कर मार दी गयी थी. ऑटो एक दिन पहले जोड़ापोखर से चोरी किया गया था.
सीबीआइ की टीम ने सोमवार को एसडीजेएम अभिषेक श्रीवास्तव के न्यायालय में ऑटो चोरी मामले में चार्जशीट दायर की. इसमें भी ऑटो चालक राहुल वर्मा व उसका सहयोगी लखन वर्मा ही आरोपी हैं. याद रहे कि जज उत्तम आनंद मामले में सीबीआइ ने 20 अक्तूबर को न्यायालय में चार्जशीट दायर की थी. अनुसंधानकर्ता कुलदीप द्वारा अदालत में समर्पित आरोप पत्र में 83 लोगों को गवाह बनाया गया है. गवाहों की सूची भी समर्पित की गयी है.
26 पन्ने की है चार्जशीट :
सीबीआइ ने 26 पन्ने की चार्जशीट में आरोप लगाया है कि दोनों आरोपितों ने एकमत होकर ऑटो चोरी की और उसी ऑटो से जज को हत्या की नीयत से टक्कर मारी. बाद में ऑटो का नंबर प्लेट हटा दिया था. जज की हत्या के मामले के अनुसंधान के दौरान सीबीआइ द्वारा दो अलग-अलग अन्य प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें एक मामला ऑटो चोरी तथा दूसरा मोबाइल चोरी से संबंधित है. मोबाइल चोरी से संबंधित मामले में सीबीआइ दोनों को रिमांड पर नहीं ली है, जबकि ऑटो चोरी मामले में रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ कर चुकी है.
Posted by : Sameer Oraon