19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद जज मौत मामला: CBI दोनों आरोपियों की दोबारा करायेगी नार्को समेत 4 टेस्ट, गुजरात ले जाने की मिली इजाजत

jharkhand news: धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामले में दोनों आरोपी लखन और राहुल का CBI दाेबारा नार्को समेत 4 टेस्ट करायेगी. इसके लिए सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने इजाजत दे दी है. दोनों आरोपियों का टेस्ट गुजरात के गांधीनगर में होगा.

Jharkhand news: धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश (अष्टम) उत्तम आनंद मौत मामले के मुख्य आरोपी लखन वर्मा एवं राहुल वर्मा का एक बार फिर सीबीआई नार्को व ब्रेन मैपिंग समेत 4 टेस्ट करायेगी. सीबीआइ ने जेल में बंद दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद फिर से नार्को टेस्ट कराने का निर्णय लिया है.

कांड के अनुसंधानकर्ता ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की कोर्ट में आवेदन देकर दोनों का दोबारा टेस्ट कराने के लिए गुजरात के गांधीनगर ले जाने की इजाजत मांगी. जिस पर कोर्ट ने सीबीआइ को 6 से 29 दिसंबर, 2021 तक नार्को व अन्य टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है.

नार्को, ब्रेन मैपिंग समेत 4 टेस्ट होगा

जांच एजेंसी ने कोर्ट को समर्पित आवेदन में कहा है कि पूछताछ के दौरान गहरी साजिश और मास्टरमाइंड के विषय में कई अहम सुराग मिले हैं. इसका सत्यापन जरूरी है. सुराग मिलने के बाद जेल में दोनों से पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी लगातार बयान बदल रहे हैं. इसलिए दोनों का दोबारा नार्को और ब्रेन मैपिंग सहित अन्य टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया, ताकि साजिश और मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके. सीबीआइ ने कोर्ट को बताया कि नार्को के लिए दोनों आरोपियों ने अपनी सहमति भी स्वेच्छा से दी है.

Also Read: मनरेगा में मजदूरों के भुगतान में भी आरक्षण, SC-ST को प्राथमिकता, OBC व सामान्य वर्ग के श्रमिकों का रुका भुगतान
पहले भी हो चुकी है पूछताछ

मालूम हो कि सीबीआइ टीम ने गत 27 नवंबर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएन मिश्र की कोर्ट में आवेदन देकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की इजाजत मांगी थी. कोर्ट ने जेल में दोनों आरोपियों से पूछताछ की इजाजत सीबीआइ को दी थी. बता दें कि गत 16 अगस्त, 2021 को धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामले में सीबीआइ जेल में बंद आरोपी लखन वर्मा एवं राहुल वर्मा का नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने के लिए कोर्ट के आदेश पर गुजरात लेकर गई थी.

सीबीआइ स्पेशल सेल ने नार्को, ब्रेन मैपिंग व अन्य टेस्ट के लिए गुजरात ले जाने से पूर्व 9 एवं 10 अगस्त को सिंफर के गेस्ट हाउस में भी उनकी कई जांच करायी थी. सीबीआइ इस मामले में दोनों आरोपियों को तीन बार रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.

मालूम हो कि गत 28 जुलाई, 2021 को मॉर्निंग वॉक के दौरान धनबाद के डीजे-8 उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर मारने के बाद मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने ऑटो चालक लखन को गिरिडीह से तथा सहयोगी राहुल को धनबाद स्टेशन से गिरफ्तार किया था.

Also Read: Indian Railways News: धनबाद-गोमो रूट की ट्रेनों से अगर आपको करनी है सफर,तो हो जायें अलर्ट, कई ट्रेनें हुई रद्द

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel