धनबाद जज मौत मामले में CBI के हाथ लगा सुराग, आरोपी लखन और राहुल रिमांड पर, होगा नार्को टेस्ट

धनबाद जज मौत मामले के दो आरोपियों को गुजरात ले जाया गया है, जहां सीबीआई की टीम दोनों को रिमांड पर लेगी. उन दोनों का वहां नार्कों टेस्ट भी कराया जाएगा. बता दें कि इस मामले में सीबीआई को नया सुराग मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2021 8:26 AM

धनबाद : जज उत्तम आनंद मौत मामले में धनबाद मंडल कारा में बंद दोनों आरोपी लखन और राहुल वर्मा को सीबीआइ ने सोमवार को रिमांड पर लिया. दोनों आरोपियों को सीबीआइ 29 दिसंबर तक रिमांड पर रखेगी. इस दौरान जज की मौत के मामले से पर्दा उठाने का प्रयास किया जायेगा. सीबीआइ की टीम राहुल व लखन को सुबह में ही रिमांड पर लेकर गुजरात के लिए निकल गयी है. यहां पर दोनों का नार्को सहित कई तरह के टेस्ट कराये जायेंगे.

सीबीआइ को मिला सुराग :

सीबीआइ ने कोर्ट को बताया था कि जज मौत मामले में उन्हें कुछ सुराग मिला है. इस आधार पर मुख्य आरोपियों तक पहुंचा जा सकता है. इसलिए राहुल व लखन को रिमांड पर लेना आवश्यक है. कोर्ट की अनुमति के बाद सीबीआइ को आरोपियों की रिमांड मिल गयी. दोनों को हवाई मार्ग से गुजरात ले जाया गया है. इनका दुबारा नार्को सहित चार टेस्ट कराये जायेंगे. गौरतलब है कि पहले भी सीबीआइ ने दोनों आरोपियों की नार्को, ब्रेन मैपिंग समेत कई तरह का टेस्ट कराया था, लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा.

धनबाद का पहला केस, जिसमें दुबारा हो रहा नार्को टेस्ट :

धनबाद में इसके पहले भी कई बड़े मामले हुए. कुछ आरोपियों का एक बार नार्को सहित कई टेस्ट करवाया गया और सीबीआइ को कई तरह की जानकारी मिली. लेकिन यह पहली बार है जब किसी आरोपी को दूसरी बार जांच करवाने के लिए सीबीआइ अपने साथ ले गयी है. यदि इस बार सीबीआई को कुछ सुराग मिलता है, तो कुछ बड़े चेहरों के भी सामने आने की उम्मीद है और बड़ा खुलासा हो सकता है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version