dhanbad judge murder case update धनबाद : धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की मौत की जांच कर रही सीबीआइ के लिए यह मामला चुनौती बना हुआ है. घटना के बाबत अब तक कोई नया तथ्य सामने नहीं आया है. जांच को दिशा देने के लिए सीबीआइ केस से संबंधित सूचना देने पर पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी है.
सीबीआइ अब वैज्ञानिक तरीके से कांड के उद्भेदन में जुटी है. टीम ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट के लिए गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को लेकर दिल्ली गयी है.
मंगलवार को जांच एजेंसी दोनों आरोपियों को लेकर गुजरात के गांधीनगर लेकर निकल गयी. आज दोनों आरोपियों का ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट होगा. यह टेस्ट सीबीआइ के लिए आखिरी उम्मीद जैसा लग रहा है.
गौरतलब हो कि अभी तक लखन व राहुल ने SIT और CBI के सामने पूछताछ में यही कहा है कि दोनों नशे में थे और गलती से जज साहब को टक्कर लग गयी थी. लाइव डिटेक्टर टेस्ट में भी CBI के हाथ कुछ खास नहीं लगा था. हालांकि CBI के केस हैंडओवर करने के बाद आरोपियों के रिकोर्ड तक की जांच की. जज उत्तम आनंद किस केस की सुनवाई कर रहे थे, आरोपियों से किसी तरह की दुश्मनी थी की नहीं, इन सभी बिंदुओं पर CBI जांच कर चुकी है.
Posted By : Sameer Oraon