20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad Judge Murder Case : लखन व राहुल का बुधवार को होगा ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट, बढ़े राज उगलने के आसार

धनबाद जज हत्या मामले में CBI की टीम दिल्ली से दोनोें आरोपियों को गुजरात ले गयी. गुजरात के गांधीनगर में 18 अगस्त, 2021 को दोनों आरोपियों का ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट होगा. दोनों टेस्ट को CBI आखिरी उम्मीद मान रही है.

Dhanbad Judge Murder Case (गिरजेश पासवान, धनबाद) : धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद हत्याकांड की जांच कर रही CBI की टीम गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को लेकर मंगलवार को दिल्ली पहुंची. इसके बाद CBI की टीम दोनों आरोपियों को लेकर गुजरात के गांधीनगर लेकर निकल गयी.18 अगस्त को गांधीनगर में दाेनों आरोपियों की ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट होगा. ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट सीबीआइ के लिए आखिरी उम्मीद लग रही है.

बता दें कि CBI की टीम धनबाद से दोनों आरोपियों को लेकर सोमवार को दिल्ली रवाना हुई थी. गौरतलब हो कि अभी तक लखन व राहुल ने SIT और CBI के सामने पूछताछ में यही कहा है कि दोनों नशे में थे और गलती से जज साहब को टक्कर लग गयी थी. लाइव डिटेक्टर टेस्ट में भी CBI के हाथ कुछ खास नहीं लगा था.

कोर्ट रूम से आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड तक की गयी जांच

CBI ने केस हैंडओवर लेने के बाद कोर्ट से लेकर आरोपियों के रिकोर्ड तक की जांच की. जज उत्तम आनंद किस केस की सुनवाई कर रहे थे, आरोपियों से किसी तरह की दुश्मनी थी की नहीं, इन सभी बिंदुओं पर CBI जांच कर चुकी है. CBI के जांच में अभी तक साजिश करके हत्या करने का मामला सामने नहीं आया है. इस केस में CBI ने करीब 250 लोगों से पूछताछ भी की है.

Also Read: कोर्ट परिसर और जजों की सुरक्षा पर झारखंड ने दी रिपोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को दिया आखिरी मौका

बता दें कि सोमवार को दोनों आरोपी लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को CBI की टीम ने हावड़ा- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से पहले नई दिल्ली ले गयी. नई दिल्ली में CBI ऑफिस में दोनों आरोपियों से पूछताछ हुई. उसके बाद CBI की टीम दोनों आरोपियों को गुजरात ले गये.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel