धनबाद : कसमार पुलिस ने 200 एकड़ भूमि को किया कब्जा मुक्त

200 एकड़ भूमि पर किये गये अवैध कब्जा को शुक्रवार को कसमार पुलिस ने मुक्त कराया. गांव के गोस्वामी, कुड़मी, कुशवाहा व कमार जाति के रैयतों का आरोप है कि उनकी रैयती भूखंडों (खेतों) को गांव की गंझू जाति के कतिपय लोगों ने झंडा लगाकर कब्जा करना शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2023 9:42 AM
an image

धनबाद जिले के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसीम पंचायत के खुदीबेड़ा गांव में एक जाति विशेष के लोगों द्वारा गांव की दूसरी जातियों की लगभग 200 एकड़ भूमि पर किये गये अवैध कब्जा को शुक्रवार को कसमार पुलिस ने मुक्त कराया. गांव के गोस्वामी, कुड़मी, कुशवाहा व कमार जाति के रैयतों का आरोप है कि उनकी रैयती भूखंडों (खेतों) को गांव की गंझू जाति के कतिपय लोगों ने झंडा लगाकर कब्जा करना शुरू कर दिया. इस बाबत उपरोक्त जातियों के रैयतों ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन को शिकायत की थी.

रैयतों ने बताया है कि पिछले करीब एक महीने के दौरान गांव के गोस्वामी, कुड़मी, कुशवाहा एवं कमार जाति के लगभग 200 एकड़ भूमि पर गंझू जाति के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है. वहीं गंझू जाति के लोगों का कहना है कि वह उनके पुरखों की जमीन है. वहीं, मौजूदा रैयतों का आरोप है कि अवैध तरीके से उनकी जमीन पर कब्जा किया गया है. कसमार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. शुक्रवार को थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडेय, एसआइ रमेश वर्णवाल मौके पर पहुंचकर संबंधित भूखंडों पर लगाये गये झंडा को हटाया व जमीन को कब्जा मुक्त कराया.

Also Read: धनबाद : सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए बनेगा एक्शन प्लान, जानें सड़क सुरक्षा की बैठक में क्या हुआ फैसला

Exit mobile version