CNT जमीन की रजिस्ट्री हुई समान्य जाति के नाम पर, धनबाद भूमि घोटाले की जांच कर CID की टीम ने दी रिपोर्ट
धनबाद में हुए भूमि घोटाले मामलें में सीआईडी की टीम जांच कर वापस लौट आयी है, जांच में पाया गया कि सीएनटी एक्ट की जमीन को बिना परमिशन सामान्य जाति के नाम पर निबंधन किया गया है
धनबाद : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर धनबाद के विभिन्न अंचल में भूमि घोटाले की जांच कर सीआइडी टीम लौट चुकी है. बोकारो प्रक्षेत्र के डीएसपी नीरज सिंह के नेतृत्व में टीम धनबाद गयी थी, जिसमें सीआइडी के तीन इंस्पेक्टर भी शामिल थे. सीआइडी ने आरंभिक जांच में अंचल कार्य से भूमि निबंधन से संबंधित कई दस्तावेज हासिल किये हैं.
जांच में सीआइडी ने पाया कि सीएनटी एक्ट की जमीन को बिना परमिशन के सामान्य जाति के नाम पर निबंधन किया गया है. इस नेचर की जमीन सामान्य जाति के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए परमिशन की जरूरत है, लेकिन बंदोबस्त पदाधिकारी के जारी आदेश के तहत ही सामान्य जाति के नाम पर निबंधन कर दिया गया. जांच के क्रम में सीआइडी को बंदोबस्त पदाधिकारी के आदेश से संबंधित प्रतिलिपि अंचल कार्यालय की ओर से सीआइडी को नहीं दी गयी है.
Posted By: Sameer Oraon