धनबाद : क्रिसमस को लेकर सजा बाजार, स्नो मैन व सांता हैं ऑन डिमांड

क्रिसमस के आगमन को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसे लेकर ईसाई धर्मावलंबियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं कोयलांचल के बाजार क्रिसमस गिफ्ट, सांता क्लॉज, स्नो मैन एवं अन्य क्रिसमस आइटम से सज गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2023 2:11 AM

क्रिसमस के आगमन को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसे लेकर ईसाई धर्मावलंबियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं कोयलांचल के बाजार क्रिसमस गिफ्ट, सांता क्लॉज, स्नो मैन एवं अन्य क्रिसमस आइटम से सज गये हैं. व्यवसायियों की मानें तो इस बार सांता क्लॉज के साथ ही स्नो मैन की भी डिमांड है. इसके अलावा क्रिसमस ट्री, गोल्डेन, सिल्वर स्टार, सांता कैप, सांता मास्क, छोटे बच्चों से युवाओं के लिए सांता ड्रेस, चरनी सेट, वॉल हैंगिग और स्पेशल चाॅकलेट, हैप्पी क्रिसमस मैरी क्रिसमस के स्टीकर भी विशेष रूप से बाजार में मंगाये गये हैं. वहीं सांता क्लॉज के पुतले भी बटन दबाते ही हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस, जिंगल बेल जिंगल बेल बोलते नजर आयेंगे.

गिफ्ट आइटम की भी मांग

पहले क्रिसमस आते ही दोस्तों, रिश्तेदारों के लिए कार्ड खरीदे जाते थे. अब कार्ड की जगह गिफ्ट ने ले ली है. व्यवसायी राजेश बताते हैं क्रिसमस के अवसर पर पहली डिमांड सांता की होती है. पहले अब तक बहुत सारे क्रिसमस कार्ड सेल हो जाते थे. अब गिफ्ट आइटम ज्यादा बिक रहे हैं.

लुभा रहे क्रिसमस ट्री

बाजार में उपलब्ध क्रिसमस ट्री और स्नो पाइन ट्री लोगों को खूब लुभा रहे हैं. स्नो मैन स्टेच्यू, जीसस स्टेच्यू मदर मैरी स्टेच्यू की भी मांग है. गिफ्ट देने के लिए टैडी सांता खरीदे जा रहे हैं. गोल्डेन और सिल्वर स्टार भी खरीदे जा रहे हैं.

Also Read: धनबाद : पुलिस रिमांड में रितेश ने कबूला अमन की हत्या का गुनाह

Next Article

Exit mobile version