धनबाद के निजी नर्सिंग होम में मिला स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सक का बोर्ड, शो-कॉज की तैयारी

टुंडी महाराजगंज रोड स्थित रेनबो लाइफ लाइन नर्सिंग होम में औचक निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने कई गड़बड़िया पकड़ी है. रेनबो नर्सिंग होम में झोला छाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था. जांच के दौरान पाया कि रेनबो नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन फेल है.

By Rahul Kumar | October 8, 2022 10:49 AM
an image

Dhanbad News: टुंडी महाराजगंज रोड स्थित रेनबो लाइफ लाइन नर्सिंग होम में औचक निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने कई गड़बड़िया पकड़ी है. नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉ अपूर्वा दत्ता का बोर्ड लगा था. ड्यूटी शेड्यूल के समय के बोर्ड पर डॉक्टर के परामर्श का समय अंकित पाया गया. इसपर सीएस ने फोन से डॉ अपूर्वा दत्ता से पूछा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने सिविल सर्जन शो कॉज करने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि डॉ अपूर्वा दत्ता स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत है. उनकी ड्यूटी टुंडी व गोविंदपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में है.

झोला छाप डॉक्टर कर रहे थे मरीजों का इलाज

सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया रेनबो नर्सिंग होम में झोला छाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था. डॉक्टरों से उनकी डिग्री की मांगी गयी है. सभी का पता अंकित कर लिया गया है. वहीं जांच के दौरान नर्सिंग होम में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं नदारद दिखीं. अस्पताल परिसर के अंदर और बाहर गंदगी का अंबार लगा था.

Also Read: धनबाद की दुर्गापूजा समितियां सिर्फ दुर्गा पूजा ही नहीं, सामाजिक कार्यों में भी हैं सक्रिय

बिना रजिस्ट्रेशन संचालित है नर्सिंग होम

जांच के दौरान सीएस ने पाया कि रेनबो नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन फेल है. साल 2010 में नर्सिंग होम ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. उसके बाद का रजिस्ट्रेशन का कागजात पर संचालक प्रस्तुत नहीं कर पाया. नर्सिंग होम पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

नर्सिंग होम की जांच के दौरान कई खामियां पायी गयी है. मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टर अपूर्वा दत्ता का बोर्ड नर्सिंग होम में मिला है. उनसे जवाब मांगा जायेगा. डॉक्टर अपूर्वा व नर्सिंग होम संचालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

डॉ आलोक विश्वकर्मा

सिविल सर्जन, धनबाद

Exit mobile version