धनबाद : कोहिनूर मैदान के बगल में नगर निगम बनायेगा स्ट्रीट फूड हब, 1 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार
धनबाद के शहरवासियों को साफ-सुथरा स्ट्रीट फूड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम शहर में नया स्ट्रीट फूड हब बनाने जा रहा है. यह स्ट्रीट फूड हब कोहिनूर मैदान में वेंडिंग मार्केट के नजदीक पार्किंग स्थल पर बनाया जायेगा.
धनबाद के शहरवासियों को साफ-सुथरा स्ट्रीट फूड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम शहर में नया स्ट्रीट फूड हब बनाने जा रहा है. यह स्ट्रीट फूड हब कोहिनूर मैदान में वेंडिंग मार्केट के नजदीक पार्किंग स्थल पर बनाया जायेगा. इसे यहां बनाने का एक उद्देश्य वेंडिंग जोन के स्टॉलों को भी भरना है. अभी यहां जिन फुटपाथ दुकानदार को स्टॉल आवंटित किया गया है, वह भी अपनी दुकान नहीं लगा रहे हैं. नगर निगम प्रशासन को उम्मीद है कि यहां स्ट्रीट फूड हब बन जाने से इस जगह पर चहल-पहल बढ़ जायेगी, जिससे वेंडिंग जोन भी गुलजार हो जायेगा.
मुंबई के जुहू बीच की चौपाटी की तर्ज पर हब होगा विकसित
इस स्ट्रीट फूड हब को मुंबई के जुहू बीच की चौपाटी की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. यहां स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए स्टॉल लगाने वालों को स्वच्छता का प्रशिक्षण भी जायेगा. बिना ग्लब्स पहने दुकानदारी नहीं कर सकेंगे. नगरपालिका अधिनियम में नागरिक सुविधा का विशेष ध्यान देने पर जोर है. इसमें स्वच्छता एवं सड़क-फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त महत्वपूर्ण कारक है. नगर निगम का मानना है कि एक ही जगह स्ट्रीट फूड हब बनने से रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, पार्क मार्केट, डीआरएम चौक रोड और आसपास के इलाकों की सड़क से अतिक्रमण और जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जायेगी. इस स्ट्रीट फूड हब में एक सौ से अधिक फास्टफूड स्टॉल होंगे. एक करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रीट फूड हब मार्च 2024 तक बनकर तैयार हो जायेगा. निगम की कोहिनूर मैदान के साथ-साथ बरटांड़ बस स्टैंड में भी स्ट्रीट फूड हब बनाने की योजना है.
शौचालय व पार्किंग की भी होगी सुविधा
इस स्ट्रीट फूड हब में खानपान की साफ सुथरी व्यवस्था के साथ बैठने की भी व्यवस्था होगी. नगर निगम से रजिस्टर्ड पथ विक्रेताओं को नगर निगम की ओर से फूड कोर्ट दिये जायेंगे. स्ट्रीट फूड हब में एक ही जगह कई तरह के व्यंजन एवं पेय पदार्थों की दुकानें होंगी. यहां शौचालय की उत्तम व्यवस्था के साथ पार्किंग की सुविधा भी होगी. यहां फास्टफूड विक्रेता कतारबद्ध सामान की बिक्री करेंगे. सभी दुकानदारों को वेंडिंग कार्ड मिलेगा और निगम की ओर से निर्धारित यूजर चार्ज उन्हें देना होगा.
Also Read: धनबाद : आठ लेन सड़क पर होर्डिंग व बोर्ड लगाने वालों पर जुर्माना