धनबाद नगर निगम तथा चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव के लिए 12 निर्वाची पदाधिकारी होंगे. इनकी सूची मंजूरी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गयी है. जबकि मेयर पद के लिए अपर समाहर्ता (एसी) को आरओ बनाया जायेगा. आयोग की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी होगी. अधिकृत सूत्रों के अनुसार धनबाद नगर निगम मेयर पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया एसी के कार्यालय में ही होगी. जबकि वार्ड पार्षद के लिए लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए आठ निर्वाचन पदाधिकारी होंगे. एक आरओ के जिम्मे सात से आठ वार्ड होंगे. आरओ के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्र, कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, धनबाद के सीओ प्रशांत लायक, पुटकी की सीओ शुभ्रा रानी, बाघमारा के सीओ कमल किशोर सिंह का नाम भेजा गया है.
चिरकुंडा नगर परिषद के 21 वार्डों के लिए नामांकन की प्रक्रिया निरसा में होगी. डीआरडीए के निदेशक (लेखा) मो मुमताज अली अहमद को चिरकुंडा नप अध्यक्ष पद के लिए आरओ बनाया गया है. निरसा, एग्यारकुंड तथा केलियासोल के बीडीओ, सीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाने का प्रस्ताव दिया गया है.
धनबाद नगर निगम तथा चिरकुंडा नगर परिषद के चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी तैयारी कर ली गयी है. मेयर, नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण रोस्टर भी जारी होना है.
Also Read: धनबाद नगर निगम चुनाव : वार्डों का बदल गया आरक्षण रोस्टर, जानिए किस वार्ड की क्या होगी स्थिति
चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर तैयार हो गया है. धनबाद जिला से वार्ड वार आरक्षण रोस्टर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया है. मंजूरी के बाद इसे जारी किया जायेगा. कई वार्ड का आरक्षण रोस्टर बदल गया है.
-
01 अनारक्षित महिला
-
02 अनारक्षित अन्य
-
03 अनारक्षित महिला
-
04 अनारक्षित अन्य
-
05 अनारक्षित अन्य
-
06 अनारक्षित अन्य
-
07 अनारक्षित अन्य
-
08 अनारक्षित अन्य
-
09 अनारक्षित अन्य
-
10 अनारक्षित महिला
-
11 अनारक्षित महिला
-
वार्ड आरक्षण की स्थिति
-
12 अनारक्षित महिला
-
13 अनारक्षित महिला
-
13 अनारक्षित महिला
-
14 अनारक्षित अन्य
-
15 अनुसूचित जाति अन्य
-
16 अनारक्षित अन्य
-
17 अनुसूचित जाति अन्य
-
18 अनारक्षित महिला
-
19 अनुसूचित जाति महिला
-
20 अनारक्षित महिला
-
21 अनारक्षित महिला