धनबाद : होल्डिंग टैक्स के 64 बड़े बकायेदारों को नगर निगम का नोटिस, जमा नहीं करने पर खाता फ्रीज करने की चेतावनी
सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस के बाद खाता फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. टैक्स के पैसे से ही नगर निगम की सफाई व्यवस्था चलती है.
धनबाद : होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसे 64 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर नोटिस भेजा गया है. उन्हें बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने पर खाता फ्रीज करने की चेतावनी भी दी गयी है. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक उपरोक्त बकायेदार लंबे समय से होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा सरकारी विभागों में जमाडा, एसएनएमएमसीएच, रेलवे आदि को भी नोटिस दिया गया है.
27 करोड़ का लक्ष्य, अब तक 20 करोड़ रुपये की ही वसूली
नगर निगम को चालू वित्तीय वर्ष में 27 करोड़ रुपये टैक्स वसूली का टारगेट है. इसके विरुद्ध अब तक 20 करोड़ रुपये की ही वसूली हो पायी है. 31 मार्च तक सात करोड़ रुपये और टैक्स वसूलने का लक्ष्य है. निगम में 80 हजार होल्डिंग धारकों में जो बड़े बकायेदार हैं उन्हें नोटिस दिया जा रहा है.
निम्न होल्डिंग धारक नहीं कर रहे बकाये टैक्स का भुगतान
– हरिश चंद्र प्रताप सिंह- 7.82 लाख
-दिल्ली पब्लिक स्कूल : 14.03 लाख
-सुभाष रवि दास- 4.27 लाख
-सरिता सिंह – 4.19 लाख
-चिन्मय मजुमदार- 7.09 लाख
-सुशांत कुमार- 4.20 लाख
-झरिया फेब्रिक्स-7.29 लाख
-उत्तम इंवेस्टमेंट प्रा लि- 3.48 लाख
-.इंदिरा प्रसाद – 1.07 लाख
– संजय कुमार मंडल- 1.1 लाख
– देवेंद्र कुमार अग्रवाल- 7.7 लाख
-.इमेश इंटरप्रेनियोर्स- 1.1 लाख
– विजेता पांडेय -1.5 लाख
– अर्चना दिक्षीत- 1.2 लाख
– सलेहा खातून- 1.4 लाख
– श्री सूर्यदेव सिंह मेमोरियल फाउंडेशन- 3.99 लाख
– महेश्वर प्रसाद सिंह- 1.7 लाख
क्या कहते हैं अधिकारी
सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस के बाद खाता फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. टैक्स के पैसे से ही नगर निगम की सफाई व्यवस्था चलती है. समय पर टैक्स दें ताकि सफाई व्यवस्था सुदृढ़ व नियमित चलती रहे.