धनबाद : नगर निगम ने शुरू की छठ तालाबों की सफाई, स्पेशल ड्राइव चलाकर की जा रही तालाबों की सफाई

महापर्व छठ को लेकर नगर निगम ने सोमवार से तालाबों की सफाई शुरू कर दी है. इसके लिए अलग से टीम बनायी गयी है. तालाबों की सफाई तीन चरणों में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2023 1:52 PM
  • दीपावली के बाद होगी दूसरे फेज की सफाई

सुधिर सिन्हा, धनबाद : महापर्व छठ को लेकर नगर निगम ने सोमवार से तालाबों की सफाई शुरू कर दी है. इसके लिए अलग से टीम बनायी गयी है. तालाबों की सफाई तीन चरणों में होगी. पहले चरण में तालाबों से जलकुंभी- प्रतिमाएं तथा कचरा निकाला जायेगा. दीपावली के बाद दूसरे चरण की सफाई शुरू होगी. वहीं तीसरे चरण में छठ के एक दिन पहले तालाबों की सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव किया जायेगा.

सोमवार से रानीबांध धैया व लोहारकुली में सफाई शुरू की गयी. बरमसिया तालाब में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. तालाब से गाद निकालने के लिए पानी निकाला गया है. इस बार तालाब में पानी की समस्या होगी. व्रतियों को यहां छठ करने में परेशानी हो सकती है. यही स्थिति मनईटांड़ छठ तालाब की है. यहां भी पानी की समस्या है.

Also Read: धनबाद : गार्डों को बंधक बनाकर अपराधियों ने पांच लाख का लोहा लूटा

Next Article

Exit mobile version