धनबाद के भाजपा नेता की हत्या मामले में स्पेशल टीम गठित, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद : भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. शक की सूई कई लोगों की तरफ घूम रही है, लेकिन ठोस साक्ष्य किसी के खिलाफ नहीं मिल रहा है. आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में वर्चस्व के अलावा वह कई तरह का काम करता था. आपको बता दें कि सतीश सिंह की बुधवार को अपराह्न तीन बजे बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्यारे चार की संख्या में दो बाइक पर सवार थे. इस मामले के उदभेदन के लिए डीआइजी प्रभात कुमार ने स्पेशल टीम का गठन किया है.
धनबाद : भाजपा नेता सतीश सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. शक की सूई कई लोगों की तरफ घूम रही है, लेकिन ठोस साक्ष्य किसी के खिलाफ नहीं मिल रहा है. आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में वर्चस्व के अलावा वह कई तरह का काम करता था. आपको बता दें कि सतीश सिंह की बुधवार को अपराह्न तीन बजे बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्यारे चार की संख्या में दो बाइक पर सवार थे. इस मामले के उदभेदन के लिए डीआइजी प्रभात कुमार ने स्पेशल टीम का गठन किया है.
स्पेशल टीम में धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी वीर कुमार समेत अन्य सीनियर अधिकारियों को रखा गया है. सभी को अलग-अलग टास्क दिया गया है. फिलहाल हत्यारों का सुराग पाने के लिए पुलिस आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सिटी एसपी ने बताया कि सतीश सिंह हत्याकांड को लेकर पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिये जाने की उम्मीद है. यदि किसी व्यक्ति के पास इस घटना को लेकर कोई भी जानकारी है तो वह मुझे फोन कर जानकारी दे सकता है. जानकारी देने वाली की पहचान गुप्त रखी जायेगी और उसे उचित इनाम दिया जायेगा.
बोकारो कोयला प्रक्षेत्र के डीआजी प्रभात कुमार ने बताया कि मामले का उदभेदन करने के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम बना दी गयी है. इसमें डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) के अलावा चार इंस्पेक्टर व एक एएसआइ शामिल हैं. टीम अपना काम कर रही है. डीआइजी ने बताया कि कुछ माह पहले वहीं के रहने वाले एक अपराधी भीम सिंह के साथ सतीश सिंह का कुछ विवाद हुआ था और भीम सिंह को जेल जाना पड़ा था. समझा जाता है कि इसी को लेकर भीम सिंह ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से भीम सिंह फरार है. घटना को अंजाम देने वाले शूटरों का हुलिया कुछ लोगों को जाना-पहचाना प्रतीत हो रहा है. एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. पुलिस उसके बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. प्रथम दृष्टया इस पूरे मामले में भीम सिंह व आउटसोर्सिंग का मामला सामने आ रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra