27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : 33वें शहादत दिवस पर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को दी गयी संगीतमय श्रद्धांजलि

पूर्व एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा को उनके 33वें शहादत दिवस पर बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी गयी. रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था.

पूर्व एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा को उनके 33वें शहादत दिवस पर बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी गयी. रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. शुरुआत पुलिस के जवानों ने शहीद रणधीर वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर देकर की. इस मौके पर शहीद की पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो रीता वर्मा, डीसी वरुण रंजन, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के अलावा बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों और श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने आए लोग मौजूद थे. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी.

मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. रीता वर्मा ने कहा कि अपनी शहादत के 32 साल बीतने के बाद भी रणधीर वर्मा सबके दिलो-दिमाग पर छाए हुए हैं. उनकी कीर्ति चारों ओर फैली हुई है. यह हम सबके लिए गौरव की बात है. अमरत्व की यही पहचान है. उनकी यश की गाथाएं जहां भी और जब भी कही जाती है, ऐसा लगता है कि जैसे कल की बात हो.

वैष्णव जन तो तेने कहिए

श्रद्धांजलि सभा में प्रख्यात गायक पंकज दूबे व उनकी टीम ने शहीद को संगीतमय श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सबसे पहले वैष्णव जन तो तेने कहिए….प्रस्तुत किया. इसके बाद शहीद वर्मा के आदर्शों से ओतप्रोत राष्ट्रभक्ति और वीरता के ओजपूर्ण गीत प्रस्तुत किये.

शहीद रणधीर वर्मा प्रतिमा स्थल का होगा संरक्षण : किशोर कुमार

रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि शहीद रणधीर वर्मा के प्रतिमा स्थल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए अब और प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं है. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इस काम के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करा दिया है. उन्होंने भरोसा भी दिया कि भविष्य में भी प्रतिमा स्थल के संरक्षण के लिए जो कुछ करना होगा, करेंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष भृगुनाथ भगत ने अतिथियों का स्वागत किया.

इन्होंने दी श्रद्धांजलि

सांसद पशुपतिनाथ सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, माडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय, महासचिव राजीव शर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी केशव हड़ोदिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता डीएन प्रसाद, भामसं के बिंदेश्वरी प्रसाद, सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष सिंह, जदयू के सुशील कुमार सिंह, भाजपा नेता रमेश राही, राजकुमार अग्रवाल, भाजपा नेता सत्येंद्र कुमार, रेखा मंडल, हरिप्रसाद पप्पू, गौरी शंकर केसरी, गौतम मंडल, विपिन लाल, राजद नेता हातिम अंसारी, कंसारी मंडल, कांग्रेस नेता संजय जायसवाल, बीके सिंह, मनोज मिश्रा, अशोक सिंह, विकास साव, अभिषेक सिन्हा, जय हिंद भगत, प्रभात मिश्रा, रतिरंजन गिरि के अलावा विभिन्न दलों से जुड़े बड़ी संख्या में नेताओं व कार्यकर्ताओं और आमलोगों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी.

Also Read: धनबाद : पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर महिला से पौने चार लाख की ठगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें