Loading election data...

महिला सीट आरक्षित होने के बाद धनबाद में किसी की पत्नी तो किसी की बहू मेयर चुनाव लड़ने की तैयारी में

नगर निगम का चुनाव संभवत: दिसंबर में होगा. झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मेयर सीट के लिए रोस्टर जारी किया. धनबाद नगर निगम का मेयर सीट महिला के लिए आरक्षित होने के साथ ही धनबाद नगर निगम चुनाव का समीकरण बदल गया है

By Sameer Oraon | November 18, 2022 10:33 AM

धनबाद नगर निगम का चुनाव संभवत: दिसंबर में होगा. झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मेयर सीट के लिए रोस्टर जारी किया. धनबाद नगर निगम का मेयर सीट महिला के लिए आरक्षित होने के साथ ही धनबाद नगर निगम चुनाव का समीकरण बदल गया है. लिहाजा चुनाव काफी रोचक होने जा रहा है. मेयर पद के लिए जो-जो दावेदार थे, अब वह या तो अपनी पत्नी को या अपनी बहू तो चुनाव लड़ाने का मन बना रहे हैं. इसके पूर्व 2015 में मेयर का सीट ओबीसी था. 2010 में यह सीट अनारक्षित महिला के लिए रिजर्व था. इस बार भी यह सीट अनारक्षित महिला के लिए रिजर्व कर दिया गया है.

पत्नी को चुनाव लड़ाने पर कर रहें हैं विचार : चंद्रशेखर

पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि धनबाद मेयर सीट अनारक्षित महिला कर दिया गया है. पत्नी को चुनाव लड़ाने पर विचार कर रहे हैं. अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर इस पर निर्णय लेंगे. एक-दो दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

बहू अथवा मैं लड़ूंगी चुनाव : इंदू देवी

पूर्व मेयर इंदू ने कहा कि मेयर सीट के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है. मेयर का चुनाव या तो बहू लड़ेगी या खुद मैं. अगर दो बच्चों से अधिक की महिला के चुनाव लड़ने पर रोक लगती है, तो मैं चुनाव लड़ूंगी. अगर यह नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है, तो मेरी बहू आसनी सिंह चुनाव लड़ेगी.

एक-दो दिन में लेंगे निर्णय : सिद्धार्थ

जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह ने रोस्टर जारी होने के बाद कहा कि गुरुवार को मेयर का रोस्टर जारी हुआ है. यह सीट महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है. लिहाजा परिवार के सदस्यों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे.

बाहर हैं, धनबाद आने पर विचार करेंगे : एकलव्य

पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने कहा कि अभी शहर से बाहर हैं. धनबाद आने के बाद इस पर विचार करेंगे. अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा. परिवार के सभी सदस्यों की राय पर ही आगे का निर्णय लिया जायेगा

समर्थकों की राय होगी तो लड़ूंगी : डॉ शिवानी झा

डॉ शिवानी झा ने कहा कि गुरुवार को मेयर का रोस्टर जारी हुआ है. यह सीट महिला के लिए आरक्षित कर दी गयी है. शुक्रवार को बैठक बुलायी गयी है. समर्थकों की राय होगी तो निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगी.

Next Article

Exit mobile version