धनबाद में बस पकड़ने के लिए यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा कड़ी धूप में इंतजार, नगर निगम उठायेगा ये कदम
धनबाद नगर निगम ने यात्रियों के लिए शहर में वातानुकूलित क्यूल शेल्टर्स बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए 28 जगहों को चिह्नित कर लिये गये हैं जो कि 19 फीट लंबा व नौ फीट चौड़ा होगा.
धनबाद: बस व ऑटो पकड़ने के लिए यात्रियों को कड़ी धूप में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. नगर निगम ने शहर में वातानुकूलित क्यूल शेल्टर्स बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए शहर में 28 जगह चिह्नित किये गये हैं. सभी मॉल के सामने क्यूल शेल्टर्स होगा. इसके अलावा स्टेशन रोड, कोर्ट मोड़, बैंक मोड़, बरटांड़ आदि जगहों पर क्यूल शेल्टर्स बनाये जायेंगे.
क्यूल शेल्टर्स 19 फीट लंबा व नौ फीट चौड़ा होगा. सीसीटीवी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक्स डिसप्ले व अन्य आधुनिक सुविधाएं होगी. क्यूल शेल्टर्स में बैठने के लिए मात्र तीन सीट होगी. शेष यात्रियों को खड़े होकर वाहन के आने की प्रतीक्षा करना होगा. अगले सप्ताह से क्यूल शेल्टर्स पर काम शुरू होगा. बतातें चले कि लंबे समय से एसी क्यूल शेल्टर्स के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा था. अब यह योजना धरातल पर उतारा जा रहा है. झारखंड में धनबाद में पहला एसी क्यूल शेल्टर्स होगा.
-
शहर में जगह चिह्नित हर मॉल के सामने होगा एसी क्यू शेल्टर
-
सीसीटीवी कैमरा व अन्य सुविधाएं होंगी
-
अगले सप्ताह शुरू होगा काम
झारखंड में धनबाद पहला ऐसा शहर होगा, जहां बस-ऑटो पड़ाव एसी युक्त होगा. इसे एसी क्यूल शेल्टर्स नाम दिया गया है. पीपीपी मोड पर इसे चलाया जायेगा. नगर निगम की ओर से क्यूल शेल्टर्स के लिए जगह दी जा रही है. विज्ञापन कंपनियां क्यूल शेल्टर्स तैयार करेगी. इलेक्ट्रॉनिक्स विज्ञापन डिसप्ले होगा. इससे जो राशि आयेगी, उससे मेंटेनेंस होगा.
प्रकाश कुमार, सहायक नगर आयुक्त
Posted By: Sameer Oraon