15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : पाथरडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स की नयी कमेटी गठित

जिला चेंबर महासचिव श्री लाल ने कहा कि धनबाद में व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा रही है. गोली-बंदूक चला कर डराया धमकाया जा रहा है. इसके बाद धनबाद बंद के दौरान जिला प्रशासन ने भय मुक्त वातावरण का आश्वासन दिया है.

जोड़ापोखर. पाथरडीह मोहन बाजार स्थित पाथरडीह सामुदायिक भवन में रविवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स का मिलन सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि धनबाद जिला चेंबर के महासचिव अजय नारायण पाल, धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशल सिंह, झरिया चेंबर अध्यक्ष अमित कुमार साहू, लोयाबाद के सचिव सुनील पांडेय, बस्ताकोला सचिव अजय वर्मा, धनबाद मोटर के सह सचिव बंटू सिंह, डीलर एसोसिएशन के मंजीत सिंह आदि मौजूद थे. इस दौरान पाथरडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स की नयी कमेटी का गठन किया गया.

अध्यक्ष हरपाल सिंह सालूजा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, महासचिव मनोज कुमार वर्णवाल, उप सचिव राजेश सिंह, कोषाध्यक्ष जयलेंद्र कुमार साव, उप कोषाध्यक्ष सीके अग्रवाल, संगठन सचिव कोणिक राय, शंकर गोराई, संतोष शर्मा, बीरू गुप्ता, संजीव सिंह, सुरेंद्र सिंह, रोहित गुप्ता चुने गये. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अजय नारायण लाल ने शपथ दिलायी. अध्यक्षता मनोज कुमार वर्णवाल व संचालन सुभाशीष राय ने किया. जिला चेंबर महासचिव श्री लाल ने कहा कि धनबाद में व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा रही है. गोली-बंदूक चला कर डराया धमकाया जा रहा है. इसके बाद धनबाद बंद के दौरान जिला प्रशासन ने भय मुक्त वातावरण का आश्वासन दिया है. जिला चेंबर व्यवसायियों के साथ है. सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा से चेंबर पदाधिकारियों आग्रह किया कि व्यापारी समन्वय समिति बनायें. मौके पर दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Also Read: धनबाद: सरकारी विभागों पर 4.29 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया, निगम ने विभागों को भुगतान करने का दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें