धनबाद : छठ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, उपायुक्त ने दिए ये निर्देश

धनबाद नगर निगम के मनईटांड़ छठ तलाब, बेकारबांध, रानी बांध, रेलवे पंपू तालाब, खोखन तालाब, बिग बाजार के पास सुगियाडीह तालाब तथा मटकुरिया छठ तलाब के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2023 8:04 AM
an image

उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर महापर्व छठ के अवसर पर रविवार व सोमवार को 15 जगहों पर बैरिकेडिंग की जाएगी. सभी स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने 19 नवंबर को अपराह्न एक बजे से रात नौ बजे तक और 20 नवंबर को रात दो बजे से सुबह नौ बजे तक पूजा टॉकीज, बेकारबांध छठ घाट के प्रवेश द्वार, चंद्रशेखर चौक, सिटी सेंटर, एप्पल रेस्टोरेंट के पास, पंपू तालाब के पूर्वी भाग, पंपू तालाब के पश्चिमी भाग, रानी तालाब पेट्रोल पंप के पास, आइएसएम गेट धैया, लीलावती विवाह स्थल, मटकुरिया छठ तालाब मेन रोड, करकेंद मोड़, मेमको मोड़, राजा तालाब तथा बिग बाजार के पास राजा तालाब जाने वाली सड़क के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. इसी के साथ शहर के प्रमुख छठ तालाब अंतर्गत आने वाले थानाें में दमकल की तैनाती रविवार की सुबह कर दी जायेगी. जिला अग्निशमन विभाग के प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया : चार बड़े दमकल, एक बड़ा फोम युक्त वाहन के साथ छोटी जीप तैयार कर ली गयी है. रविवार की सुबह सभी दमकल को संबंधित थानों में तैनात कर दिया जायेगा. किसी भी आपात स्थिति में लोग संबंधित थाना के साथ अग्निशमन विभाग के मोबाइल नंबर 9304953429 पर संपर्क कर सकते हैं. शहर के धनबाद थाना, गोविंदपुर, बैंक मोड़, भूली, कतरास आदि थानाें को दमकल के वाहनों की तैनाती की जायेगी.अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार के साथ समन्वय स्थापित कर समय पर प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है. साथ ही सतत निगरानी रखने एवं भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न कराने को कहा है.


131 छठ घाटाें के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं लोगों की सुरक्षा के लिए 131 छठ घाट पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने की है. साथ ही महत्वपूर्ण छठ घाटों पर गोताखोरों की टीम भी मौजूद रहेगी. साथ ही 19 नवंबर को दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक व 20 नवंबर को सुबह चार बजे से दिन के 10 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी ने धनबाद नगर निगम के मनईटांड़ छठ तलाब, बेकारबांध, रानी बांध, रेलवे पंपू तालाब, खोखन तालाब, बिग बाजार के पास सुगियाडीह तालाब तथा मटकुरिया छठ तलाब के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इसके अलावा टुंडी, तोपचांची, निरसा, एगारकुंड, बलियापुर, गोविंदपुर, झरिया, पुटकी आंचल, बाघमारा के छठ तालाबों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. बेकारबांध के राजेंद्र सरोवर, लोको टैंक, खोखन तालाब, मनईटांड छठ तलाब, रानी बांध धैया, सुगियाडीह, गोविंदपुर छठ तालाब, खुदिया नदी, कुम्हारडीह छठ तालाब, देवियाना बड़ा तालाब, पंचायत डैम के नीचे एमएस छठ घाट, खुदिया नदी छठ घाट कालुबथान, मैथन छह नंबर छठ घाट, हरिहरपुर के राजा बांध छठ घाट और हरिहरपुर के लखनपुर बांध में गोताखोरों के साथ तैराकों की मौजूद रहेगी.

Also Read: झारखंड: विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना छठ पूजा, देखें तस्वीरें

Exit mobile version