धनबाद : छठ के बाद यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेलवे ने 24 नवंबर की रात रांची से बलरामपुर स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा की है. ट्रेन संख्या 08628 शुक्रवार की रात धनबाद होकर बलरामपुर जायेगी. यह ट्रेन धनबाद रेलवे स्टेशन पर रात 02:20 बजे पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2023 8:29 AM

छठ महापर्व संपन्न होते ही ट्रेनों में अब वापसी की भीड़ होगी. इसी को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है. कई ट्रेनों की घोषणा की गयी है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए धनबाद होकर हावड़ा से जयपुर के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन 21 नवंबर को हावड़ा से रवाना होगी. आसनसोल- धनबाद-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय- प्रयागराज- कानपुर-टुंडला-जयपुर के रास्ते हावड़ा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगी. 03007 हावड़ा- जोधपुर स्पेशल ट्रेन मंगलवार की रात 11.40 बजे को खुलेगी. धनबाद में 22 नवंबर की रात 03.35 बजे पहुंचकर 03.40 बजे खुलेगी और 23 नवंबर की सुबह 05.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

हावड़ा से भगत की कोठी के लिए आज स्पेशल ट्रेन

यहावड़ा से भगत की कोठी तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. यह ट्रेन धनबाद होकर चलेगी. 21 नवंबर का हावड़ा से ट्रेन भगत की काेठी के लिए रवाना होगी. वहीं 27 नवंबर को भगत की कोठी से हावड़ा के लिए ट्रेन चलेगी. दोनों ओर से ट्रेन का ठहराव धनबाद स्टेशन पर होगा. 03007 हावड़ा-भगत की कोठी एक्सप्रेस स्पेशल हावड़ा स्टेशन से रात 11.40 बजे प्रस्थान करेगी. बर्धवान, आसनसोल होते हुए रात 03.55 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी. कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, न्यू वेस्ट केबिन, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टुंडला, आगरा फोर्ट समेत अन्य स्टेशन होते हुए भगत की कोठी में 23 नवंबर की सुबह सात बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 03008 भगत की कोठी- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 27 नवंबर को भगत की कोठी से रात 02:00 रवाना होगी. 28 की सुबह 06.55 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद आगे के लिए प्रस्थान करेगी.


आज धनबाद से एर्नाकुलम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

दक्षिण भारत से धनबाद आये मजदूरों को वापस ले जाने धनबाद से एर्नाकुलम के लिए अनारक्षित स्पेशल वन-वे ट्रेन चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-एर्नाकुलम स्पेशल 21 नवंबर को धनबाद से सुबह छह बजे खुलकर 23 नवंबर को 10.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. 10 को एर्नाकुलम से धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी. 12 नवंबर को धनबाद पहुंची. इसका रैक धनबाद में ही है. इसी रैक को स्पेशल ट्रेन बनाकर 21 को एर्नाकुलम रवाना किया जायेगा.

ये ट्रेनें भी गुजरेंगी धनबाद से

कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल : ट्रेन संख्या 06059 व 06060 कोयंबटूर-बरौनी-कोयंबटूर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन काटपाडी-पेरम्बूर-विजयवाड़ा-सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया-रांची-बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते के रास्ते चलायी जायेगी. 21 नवंबर को कोयंबटूर से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 13.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 23 नवंबर को बरौनी से रात 11.45 बजे खुलकर रविवार को 02.45 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी.

24 की रात धनबाद होकर गुजरेगी रांची-बलरामपुर ट्रेन

रेलवे ने 24 नवंबर की रात रांची से बलरामपुर स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा की है. ट्रेन संख्या 08628 शुक्रवार की रात धनबाद होकर बलरामपुर जायेगी. यह ट्रेन धनबाद रेलवे स्टेशन पर रात 02:20 बजे पहुंचेगी. 25 नवंबर की शाम 6.30 बजे बलरामपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08627 बलरामपुर-रांची छठ स्पेशल उसी रात 25 नवंबर को 11:30 बजे बलरामपुर से रांची के लिए रवाना होगी.

Also Read: राहतः रेलवे ने दिए 24 घंटे आरक्षण काउंटर खोलने के निर्देश, स्पेशल ट्रेन को लेकर भी पढ़ें ये अपडेट

Next Article

Exit mobile version