21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय एकता रैली में दिखा महिलाओं का शौर्य, अरुण गुप्ता ने ली झारखंड मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पद की शपथ

मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने शौर्य प्रदर्शन भी किया. रैली में तिरंगा लेकर स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. रैली के समापन के पश्चात प्रतिनिधि सभा हुई. इसमें सत्र 2022-23 के लिए वार्षिक पुरस्कारों का वितरण किया गया.

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का दो दिवसीय अष्टम प्रांतीय अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण गुप्ता की औपचारिक घोषणा की गयी. धनबाद के धनसार स्थित एक रिसॉर्ट में नये प्रांतीय अध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया ने शपथ दिलायी. प्रांतीय उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, विक्रम शर्मा, हर्ष सुलतानियां, अजय तायल, नीलकमल भरतिया, सुनील घिरिया को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल और प्रांतीय पदाधिकारियों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़ ने शपथ दिलायी.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पूर्व सुबह नौ बजे राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गयी. रैली धनबाद के मुख्य मार्ग से होते हुए आयोजन स्थल सिद्धिविनायक पहुंची. इसमें लगभग 1000 लोग शामिल हुए. विभिन्न झांकियों के माध्यम से राष्ट्र की विभिन्न संस्कृति को दर्शाया गया. इसमें लाइव ब्लड डोनेशन, अमृत धारा, ऑक्सीजन की झांकी भी थी.

Also Read: मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अधिवेशन में बोले अर्जुन मेघवाल- कुरीतियों से अपनी पीढ़ी को बचाना होगा

मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने शौर्य प्रदर्शन भी किया. रैली में तिरंगा लेकर स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. रैली के समापन के पश्चात प्रतिनिधि सभा हुई. इसमें सत्र 2022-23 के लिए वार्षिक पुरस्कारों का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक पवन सोनी, शाखाध्यक्ष सुभाष लिखमानिया, धनबाद शाखा के सभी सदस्यों के अलावा धनबाद शक्ति शाखा का सक्रिय योगदान रहा.

सीनियर मेंबर के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि सीनियर मेंबर के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे. संगठन में और सदस्यों को जोड़ा जायेगा. फिलवक्त 4000 सदस्य हैं. अपने कार्यकाल में तीन हजार और सदस्यों को संगठन के साथ जोड़ेंगे. संवाद संस्कृति सरोकार आदि से जुड़ते हुए सत्र की यात्रा शुरू करेंगे. अध्यक्षीय भाषण में नंदलाल अग्रवाल ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करना एक लीडर की पहली प्राथमिकता होती है. सामूहिक इच्छाशक्ति के दम पर सकारात्मक चिंतन के साथ संगठन को आगे बढ़ाना होगा.

Also Read: मारवाड़ी महिला मंच का बसंत मेला संपन्न, लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा बोलीं-महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मजबूती
सुभाष बने सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष

धनबाद शाखा के अध्यक्ष सुभाष लिखमानिया को सत्र 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ शाखाध्यक्ष चुने गये, जबकि श्रेष्ठ शाखाध्यक्ष झरिया शाखा की निशा शर्मा बनी.

धनबाद के हिस्से आये कई अन्य पुरस्कार

न्यू पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धनबाद शाखा को श्रेष्ठ पुरस्कार, वहीं देश की सबसे बड़ी साइक्लोथोंन का आयोजन करने के लिए धनबाद को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला. अधिवेशन में लगभग 200 से पुरस्कारों का वितरण हुआ.

12 मार्च को हुआ था झारखंड मारवाड़ी युवा मंच का चुनाव

बतातें चले कि झारखंड मारवाड़ी युवा मंच का चुनाव 12 मार्च को संपन्न हो गया था. अध्यक्ष पद के लिए जमशेदपुर के अरुण गुप्ता, कोडरमा के हिमांशु केडिया, साहेबगंज के राज कुमार सुरेखा व झरिया के विवेक लिलहा ने दावेदारी की थी. जमशेदपुर के अरुण गुप्ता के पक्ष में सभी दावेदारों ने अपना नाम वापस ले लिया. लिहाजा अरुण गुप्ता निर्विरोध हो गये थे. अधिवेशन में इसकी घोषणा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें