Dhanbad News: झरिया में रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थकों में भिड़ंत, पथराव, फायरिंग
बंगालीकोठी के लोगों ने बताया कि यहां से प्रतिदिन 100 से 200 टन कोयला हाइवा से उतारा जाता है. इसके बाद बाइक से घनुडीह और न्यू क्वार्टर बेड़ा में खपाया जाता है. हालांकि दोनों पक्षों ने इस घटना की शिकायत झरिया थाना में नहीं की है.
Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला सात नंबर व बंगाली कोठी जोरिया के बीच ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर रविवार को रघुकुल और सिंह मेंशन समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. हाइवा से कोयला चोरी में वर्चस्व को लेकर दोनों गुट भिड़े. दोनों ओर से पथराव हुआ, उसके बाद मारपीट हुई. घटना में हरि नामक युवक का सिर फट गया. इस दौरान दो युवकों ने पिस्टल लहराते हुए तीन राउंड फायरिंग कर दी. इससे अफरातफरी मच गयी.
सूचना पाकर झरिया पुलिस व बस्ताकोला सीआइएसएफ घटनास्थल पर पहुंच गयीं. इसके बाद मामला शांत हुआ. दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ गोली चलाने का आरोप लगा रहा था. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. बंगालीकोठी के लोगों ने बताया कि यहां से प्रतिदिन 100 से 200 टन कोयला हाइवा से उतारा जाता है. इसके बाद बाइक से घनुडीह और न्यू क्वार्टर बेड़ा में खपाया जाता है. हालांकि दोनों पक्षों ने इस घटना की शिकायत झरिया थाना में नहीं की है.
Also Read: झरिया विधायक के पूर्व चालक अजय रवानी ने स्वीकारा, गैंगस्टर अमन सिंह के लिए करता था काम
दूसरे के क्षेत्र में जाकर कोयला उतारने पर बिगड़ी बात : बस्ताकोला कोलडंप से गोल सिक्स लोदना एनटीएसटी छह नंबर साइडिंग के लिए इस मार्ग से कोयला की ट्रांसपोर्टिंग होती है. यहां एक गुट बस्ताकोला सात नंबर व दूसरा गुट बंगाली कोठी जोड़िया के पास कोयला उतारता है. कोयला लोड लेकर आते ही सबसे पहले बंगाली कोठी के गुट हाइवा में चढ़कर कोयला उतार लेते हैं. इसके बाद 100 मीटर की दूरी पर ही बस्ताकोला सात नंबर के पास दूसरा गुट कोयला उतारता है.
रविवार को दूसरा गुट बंगाली कोठी के पास जाकर कोयला उतारने लगा. जहां दोनों गुटों में विवाद हो गया. इसके बाद मारपीट हुई. मारपीट के बाद दो युवक पिस्टल निकाल कर गोली चलाने लगे, तभी दूसरे गुट के लोगों ने दोनों से पिस्टल छीन ली. झरिया पुलिस के आने से पहले ही एक व्यक्ति ने बीच-बचाव कर दोनों युवकों को पिस्टल वापस लौटा दी. पिस्टल वापस मिलते ही दोनों फरार हो गये.
Also Read: Jharkhand: झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को जान का खतरा, रची जा रही साजिश
दो दिन पूर्व ट्रांसपोर्टर ने दी थी सूचना
दो दिन पूर्व ही ट्रांसपोर्टर ने बस्ताकोला कोलियरी प्रबंधन और सीआइएसएफ को दूरभाष पर सूचना दी थी कि दर्जनों कोयला चोर बंगाली कोठी जोड़िया और सात नंबर के समीप कोयला उतार लेते हैं. सूचना के बाद भी सीआइएसएफ कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी. इधर, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि बस्ताकोला ट्रांसपोर्टिंग मार्ग बंगालीकोठी जोड़िया के पास हाइवा से कोयला उतारने को लेकर मारपीट हुई है. घटनास्थल पर मेरे जवानों की ड्यूटी नहीं है. मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है. कोयला चोरी रोकने के लिए गश्त की जाती है.