धनबाद : छठ के बाद तालाबों की सफाई कराना भूला निगम, दो दिन बाद भी नहीं हटायी गयी बैरिकेडिंग

सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि लंबे समय से तालाबों की सफाई में मजदूर लगे हुए थे. बाजार व मुहल्ले की सफाई की स्थिति ठीक नहीं थी. नाला भी जाम होने लगा था. दो दिनों से बाजार, मुहल्ले की सफाई में सफाई मित्र लगे हुए हैं. मंगलवार से तालाबों की भी सफाई शुरू करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2023 8:08 AM

धनबाद : महापर्व छठ संपन्न हो गया. नगर निगम की ओर से छठ के पूर्व तालाबों की सफाई व बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी. छठ के दौरान नगर निगम की व्यवस्था तो ठीक थी, लेकिन महापर्व छठ के दो दिन बीत जाने के बाद अब तक तालाबों की सफाई शुरू नहीं की गयी. न ही तालाब से बैरिकेडिंग हटायी गयी. लिहाजा तालाब के चारों ओर पूजन सामग्री की भरमार है. विकास नगर मटकुरिया में चारों ओर पूजन सामग्री से तालाब पटा हुआ है. तालाब की बैरिकेडिंग भी नहीं हटायी गयी. धनबाद का सबसे महत्वपूर्ण तालाब राजेंद्र सरोवर की स्थिति भी खराब है. यहां मॉर्निंग वाॅकर व पार्क में घूमने लोग आते हैं. राजेंद्र सरोवर में सोमवार को थोड़ी बहुत सफाई की गयी, जो संतोषजनक नहीं है. रानीबांध छठ तालाब की स्थिति खराब है.  शहर के राजा तालाब, खोखन तालाब, लोको टैंक, पंपू ताला, बरमसिया तालाब, मनईटांड़ छठ तालाब की भी सफाई नहीं हुई है.


क्या कहा पदाधिकारी ने 

धनबाद के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि लंबे समय से तालाबों की सफाई में मजदूर लगे हुए थे. बाजार व मुहल्ले की सफाई की स्थिति ठीक नहीं थी. नाला भी जाम होने लगा था. दो दिनों से बाजार, मुहल्ले की सफाई में सफाई मित्र लगे हुए हैं. मंगलवार से तालाबों की भी सफाई शुरू करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version