धनबाद : चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन ‘खरना’ का अनुष्ठान संपन्न हो गया. इसके साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. अब छठव्रती रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे, जबकि सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन होगा. छठ के दिन रविवार को धनबाद में सूर्यास्त शाम 4.58 बजे होगा. जबकि, सोमवार को सूर्योदय 6:02 बजे होगा. इस दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है. ठंड का एहसास भी कम होगा. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण न्यूनतम तापमान चढ़ा है. छठ से लेकर और अगले पांचों दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही आसमान भी पूरी तरह साफ रहेगा. छठ के बाद तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरेगा, जिससे ठंड बढ़ जायेगी.
नहाये छठ घाट सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रविवार की शाम व सोमवार की सुबह को भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए छठ घाटों, तालाबों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा. रविवार को व्रती रवियोग व द्विपुष्कर योग में भगवान भाष्कर को सायं कालीन अर्घ देंगे. वहीं, सोमवार को कार्तिक शुक्ल सप्तमी के दिन धनिष्ठा नक्षत्र व ध्रुव योग के शुभ संयोग में उदयकालीन सूर्य को अर्घ देंगे. इसके लिए राज्य भर में नदी किनारे घाट के अलावा तालाब तैयार किये गये हैं. घाट रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सूर्य षष्ठी का व्रत आरोग्यता, सौभाग्य व संतान के लिए किया जाता है. इस व्रत के करने से मानसिक शांति मिलती है और जीवन में उन्नति होती है.