धनबाद : कंट्रोल रूम में फोन की घंटी बजते ही मरीज तक पहुंचेगी स्वास्थ्य सुविधा

कंट्रोल रूम में फोन की घंटी बजने के साथ चिकित्सकों का दल लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायेगा. कंट्रोल रूम के तैनात चिकित्सकों व एंबुलेंस चालक का नंबर जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2023 8:23 AM
an image

धनबाद : फोन की घंटी बजते ही सदर अस्पताल स्थित बने कंट्रोल रूम में तैनात चिकित्सकों का दल मरीज तक पहुंच जायेगा. महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने खास तैयारी की है. सदर अस्पताल में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां, रविवार दोपहर तीन बजे से लेकर रात के नौ बजे तक व रात नौ बजे से अगले दिन सुबह नौ बजे तक एक चिकित्सक व पांच स्वास्थ्य कर्मियों के दल की तैनाती की गयी है. कंट्रोल रूम में फोन की घंटी बजने के साथ चिकित्सकों का दल लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायेगा. कंट्रोल रूम के तैनात चिकित्सकों व एंबुलेंस चालक का नंबर जारी किया गया है.

स्वास्थ्य सुविधा के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क:

दोपहर तीन से रात नौ बजे तक

मुकेश कुमार-9470595578

सुनील कुमार-8789179887

प्रयाग कुमार-9113629237

केशव कुंभकार-7488740657

अजय महली-8271645855

आशीष कुमार-8102069794

रात नौ से सुबह नौ बजे तक

डॉ अजहर-7979970612

नटवरलाल दास-7764949414

भुवन चंद्र मंडल-9608397158

प्रवीर चंद्र दत्ता-7631088611

अलिमुद्दीन अंसारी-7004358512

लखीराम मुर्मू-7488509857

एंबुलेंस

मनोज कुमार गोप-9608463998

इन नंबरों पर भी करें संपर्क

सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन- 9431711098

सदर अस्पताल : डॉ राजकुमार सिंह- 9471119220, 8252708024

सदर अस्पताल प्रबंधक : ताजुद्दीन अंसारी- 6200715590

एसएनएमएमसीएच

अधीक्षक-9431120164, सेंट्रल इमरजेंसी- 03262230311


पानी में डाली जायेगी फिटकिरी

धनबाद नगर निगम अंतर्गत सभी छठ तालाबों की साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. धनबाद नगर निगम की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सभी तालाबों में ब्लीचिंग पाउडर और चूना का छिड़काव कर दिया गया है. रविवार को शाम में संध्या अर्घ्य के तीन घंटा पूर्व पानी में फिटकीरी डाला जायेगा, ताकि पानी शुद्ध हो सके. इसके साथ ही घाटों तक जाने वाले सभी गलियों एवं रास्तों की सफाई कर दी गयी है.

छठ घाटों पर बनाये गये अस्थायी चेंजिंग रूम

धनबाद शहर के अलग-अलग घाटों पर छठ व्रतियों के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम बनाये गये हैं. स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों के सहयोग से अलग-अलग तालाबों के छठ घाटों पर इसका निर्माण कराया गया है. शहर के बेकारबांध राजेंद्र सरोवर, रानीबांध तालाब, सरायढेला राजा तालाब, मटकुरिया अशोक नगर छठ तालाब, नॉर्थ लोको टैंक पंपू तालाब, मनईटांड़ छठ तालाब, बरमसिया छठ तालाब, हाउसिंग कॉलोनी छठ तालाब, कोलाकुसमा छठ तालाब आदि छठ घाटों के पास अस्थायी चेंजिंग रूम बनाये गये हैं.

Also Read: Chhath Puja Aarti: इस आरती के बिना छठ पूजा मानी जाती है अधूरी, यहां पढ़ें छठी मईया और सूर्यदेव की पूरी आरती

Exit mobile version