धनबाद : नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कही ये बात
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मंगलवार को पहली बार धनबाद पहुंचे श्री बाउरी ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों से विकास का काम-काज ठप है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने छात्रवृत्ति, दलितों को मकान, रोजगार, सड़क, स्वास्थ्य का लाभ दिया है.
बीसीसीएल जियलगोड़ा अतिथि गृह सभागार में अखिल भारतीय हाड़ी संघर्ष मोर्चा, जिला समिति की ओर से मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता ध्रुव हरि ने की. इस अवसर पर श्री बाउरी ने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर ने सभी देशवासियों में समरसता बनाने को ले संविधान दिया है. प्रदेश में पहली बार प्रतिपक्ष का नेता दलित का बेटा बना है. इससे प्रदेश के 50 लाख दलितों को सम्मान मिला है. श्री बाउरी ने कहा कि 1950 में ही दलितों को हक़ मिल गया था, परंतु अधिकार हमें अब मिला है. भाजपा सरकार ने छात्रवृत्ति, दलितों को मकान, रोजगार, सड़क, स्वास्थ्य का लाभ दिया है. आंबेडकर को मरणोपरांत दिल्ली में कांग्रेस ने दो गज जमीन तक नहीं दी. कांग्रेस वंशवाद की राजनीति करने वाली पार्टी है. भीमराव आंबेडकर केंद्रीय फाउंडेशन के सदस्य बबन राउत ने कहा कि भाजपा ने अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष चुना है. कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, श्रवण राय, योगेंद्र यादव, उचित महतो, सूरज हाड़ी, लखन हाड़ी, कृष्णा हाड़ी, राजा हाड़ी, सूरज हाड़ी, राकेश हाड़ी, नेपाल हाड़ी, राजेश हाड़ी, उमेश गुड्डू आदि ने भी संबोधित किया.
धनबाद में चल रहा है गुंडा राज : अमर बाउरी
पूर्व मंत्री सह राज्य के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार में हर तरफ लूट मची है. सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. धनबाद में गुंडा राज चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मंगलवार को पहली बार धनबाद पहुंचे श्री बाउरी ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों से विकास का काम-काज ठप है. केवल लूट-खसोट हो रहा है. आर्थिक अपराध भी बढ़े हुए हैं. इससे पहले श्री बाउरी धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह के धनसार आवास पर पहुंचे. सांसद ने शाल ओढ़ा कर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया. इस दौरान महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, डबलू बाउरी, नितिन भट्ट, सत्येंद्र कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश राही, संजय झा, मानस प्रसून, मिल्टन पार्थ सारथी, अमलेश सिंह, प्रियंका रंजन, चंद्रशेखर मुन्ना, बप्पी बाउरी, मोहन कुंभकार, जयंत चौधरी, तमाल राय आदि थे.
Also Read: धनबाद : ढुलू और रागिनी समर्थकों में संघर्ष के बाद तनाव, एक ही दल के समर्थकों में हुआ था खूनी संघर्ष