धनबाद : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन के लिए मतदान, 98 प्रतिशत रेलकर्मियों ने किया समर्थन

मतदान में बहुमत के बाद अब पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी रेल हड़ताल की तिथि की घोषणा जनवरी या फरवरी में फेडरेशन करेगा. पूर्व मध्य रेलवे की सभी 54 शाखाओं के सहयोग से पूरे जोन में मतगणना कर पटना स्थित इसीआरकेयू के मुख्य कार्यालय को भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2023 7:36 AM
an image

धनबाद : एआइआरएफ के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के दो दिवसीय स्ट्राइक बैलेट मतदान में 98 प्रतिशत रेल कर्मियों ने हड़ताल के पक्ष में सहमति जतायी है. यह स्ट्राइक बैलेट धनबाद मंडल की 14 शाखाओं के साथ पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडल तथा पूरे भारतीय रेल में एक साथ संपन्न हुआ. पुरानी पेंशन बहाली मामले में सरकारी उदासीनता के विरोध में हड़ताल के लिए रायशुमारी के रूप में यह मतदान अभियान तय किया गया था.

पूर्व मध्य रेल में 99.2 प्रतिशत ने जतायी सहमति

धनबाद मंडल की सभी शाखाओं के इस मतदान अभियान में 98.2 प्रतिशत रेलकर्मियों ने हड़ताल का जोरदार समर्थन किया है. पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों के आंकड़ों के अनुसार 99.2 प्रतिशत कर्मियों ने हड़ताल पर सहमति जतायी है.


नये साल में हड़ताल की होगी घोषणा

बहुमत के बाद अब पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी रेल हड़ताल की तिथि की घोषणा जनवरी या फरवरी में फेडरेशन करेगा. इसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज्याउद्दीन ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे की सभी 54 शाखाओं के सहयोग से पूरे जोन में मतगणना कर पटना स्थित इसीआरकेयू के मुख्य कार्यालय को भेजा गया. पांचों मंडलों का परिणाम संकलन कर एआइआरएफ के मुख्य कार्यालय से नयी दिल्ली भेज दिया गया है. वहां देशभर से प्राप्त परिणाम के आकलन के बाद लिये निर्णय पर अमल किया जायेगा.

युवा रेल कर्मियों में आक्रोश : एआइआरएफ के जोनल सेक्रेटरी सह इसीआरकेयू के केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि युवा रेलकर्मियों में वर्तमान पेंशन योजना को लेकर आक्रोश है. इनका कहना है कि न वर्तमान में इसका उपभोग कर पाते हैं और न ही सेवानिवृत्ति पर जीवन यापन के लिए समुचित राशि मिलती है.

सहभागिता के लिए जताया आभार : इसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव और धनबाद तीनों शाखा के पदाधिकारी नेताजी सुभाष, बीके दुबे, एनके खवास, सोमेन दत्ता, पूर्व मध्य रेलवे के सभी शाखा सचिवों, पदाधिकारियों, युवा और महिला समिति के सक्रिय सदस्यों तथा रेलकर्मियों को उनकी सहभागिता के लिए आभार जताया है.

Also Read: धनबाद : कोहरे का असर से पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

Exit mobile version