profilePicture

धनबााद : एसएनएमएमसीएच में सप्ताह में छह दिन होगा ऑर्थो के मरीजों का ऑपरेशन

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के ऑर्थों विभाग में सप्ताह छह दिन मरीजों का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2023 8:37 AM
an image

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के ऑर्थों विभाग में सप्ताह छह दिन मरीजों का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. पहले सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को ही ऑर्थो विभाग में भर्ती मरीजों का ऑपरेशन होता था. ऐसे में मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर ऑपरेशन कराने के लिए मरीजों को अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है. इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन पुरानी व्यवस्था के बदलाव करते हुए नई योजना शुरू की है. अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि नयी व्यवस्था शुरू होने से मरीजों को लाभ होगा. ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रविवार छोड़ हर दिन मरीजों का ऑपरेशन होगा.

अब महंगा होगा सदर अस्पताल में इलाज I sadar hospital ranchi
Also Read: धनबाद : सदर अस्पताल में नहीं होती है खून की जांच, इलाज से पहले बाहर भेजे जाते हैं मरीज

Next Article

Exit mobile version