धनबाद : पीके रॉय कॉलेज में प्लेसमेंट सेल ने किया वेबिनार का आयोजन
पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के प्लेसमेंट सेल ने बुधवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, रांची और बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, कोलकाता सहयोग से एक वेबिनार का आयोजन किया.
पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के प्लेसमेंट सेल ने बुधवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, रांची और बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, कोलकाता सहयोग से एक वेबिनार का आयोजन किया. यह वेबिनार नैट्स (नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कीम) के बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग द्वारा करियर गाइडेंस प्रोग्राम के तहत स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया. इसके विषय प्रवेश कराते हुए दौरान एचआरडी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के नियोजन के लिए ट्रेनिंग का आयोजन कर रही है. अंतिम वर्ष के इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने-अपने कॉलेज से नेट्स में अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं. एक वर्ष के ट्रेनिंग के पश्चात कॉलेज में स्वीकृत पद का 5 से 15 प्रतिशत तक का नियोजन का प्रावधान है. प्राचार्या डॉ कविता सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की. मौके पर डॉ मंतोष कुमार पांडेय, डॉ अशोक कुमार मंडल, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ बीएन सिंह, डॉ आलमगीर अंसारी आदि उपस्थित थे.
Also Read: धनबाद : मंडल रेल अस्पताल में 14 विशेषज्ञ डॉक्टर रखे जायेंगे, साक्षात्कार 11 को