हड़ताल पर पीएमसीएच के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, मरीजों की बढ़ी परेशानी
धनबाद : धनबाद जिले के सबसे बड़े अस्पताल पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर बकाया वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं. वे शनिवार से हड़ताल पर चले गये. पीएमसीएच में कार्य बहिष्कार के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई.
धनबाद : धनबाद जिले के सबसे बड़े अस्पताल पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर बकाया वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं. वे शनिवार से हड़ताल पर चले गये. पीएमसीएच में कार्य बहिष्कार के कारण मरीजों को काफी परेशानी हुई.
डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें फरवरी माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है. इससे उनके समक्ष कई तरह की परेशानियां खड़ी हो गयी हैं. पीएमसीएच में करीब 65 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं. इनका करीब साढ़े 36 लाख रुपये बकाया है. इनका कहना है कि यह राशि कब तक मिलेगी यह भी नहीं बताया जा रहा है. पांच माह हो गये हैं, लेकिन बकाया नहीं मिला. हालांकि सभी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कार्य बहिष्कार में शामिल नहीं हुए.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 289 नये केस, झारखंड में कुल 5399 मामले
पीएमसीएच प्रबंधन के अनुसार अटेंडेंस के हिसाब से वेतन भुगतान के लिए बिल भेजा गया था, लेकिन ट्रेजरी में अलॉटमेंट कम हो जाने के कारण वेतन भुगतान नहीं हो पाया. बाद में नया एलॉटमेंट आया तो उसमें साफ कर दिया गया कि जो पुराना बकाया है उसे फिलहाल भुगतान नहीं किया जायेगा. इस कारण से बिल भेजा गया तो उसे ट्रेजरी ने लेटर का हवाला देकर वापस कर दिया.
बकाया वेतन की मांग को लेकर 10 जुलाई को भी जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया था, लेकिन उस वक्त उन्हें कहा गया था कि आप अचानक से कार्य बहिष्कार नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको पूर्व में पत्र देना पड़ता है. इसके बाद वे काम पर लौट आये थे. साथ ही एक पत्र अधीक्षक को सौंपा था और बकाया वेतन नहीं मिलने 18 जुलाई से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि कई विभागों में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम किया है. फरवरी माह के वेतन का मामला है. उपायुक्त को भी इस संबंध में पत्र लिखा गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra