Loading election data...

झारखंड : गैंगस्टर प्रिंस खान के 2 गुर्गों को धनबाद पुलिस ने धर दबोचा, पिता नासीर खान ने कोर्ट में किया सरेंडर

गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गे को धनबाद पुलिस ने आरा मोड़ के पास धर दबोचा. दोनों के पास से हथियार समेत मोबाइल फोन और 60 हजार रुपये बरामद किया. दूसरी ओर, प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने एक अन्य मामले में कोर्ट में सरेंडर करते हुए जमानत अर्जी दायर किया. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

By Samir Ranjan | August 1, 2023 9:15 PM

Jharkhand Crime News: धनबाद स्थित वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गाें को बैंक मोड़ थाने की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वासेपुर गुलजारबाग निवासी स्वर्गीय इरफान अंसारी के पुत्र गुड्डू अंसारी और कमरमकदुमी रोड निवासी मो मुस्तफा के पुत्र मो अरमान आलम को आरा मोड़ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक कट्टा, दो जिंदा गोली, एक मोबाइल फोन समेत 60 हजार रुपये जब्त किये गये हैं. इस बात की जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा ने अपने कार्यालय में दी.

प्रिंस के लिए करता था कई तरह के काम

डीएसपी ने बताया कि पुलिस प्रिंस खान और उसके गुर्गों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है. इस क्रम में जानकारी मिली कि प्रिंस खान के गुर्गे ने कहीं से रंगदारी के रुपये लिया है और आरा मोड़ के पास है. इसके बाद बैंक मोड़ थाने की पुलिस ने तुरंत पहुंचकर दोनों को धर दबोचा. जांच में उनके पास से हथियार और 60 हजार रुपये बरामद हुए. पूछताछ में दोनों ने बताया कि रुपये रंगदारी के थे. उसे किसी को पहुंचाना था. यह भी कबूला कि दोनों कई माह से प्रिंस के लिए मैसेज पहुंचाने से लेकर रंगदारी वसूलने तक का काम कर रहा है.

Also Read: झारखंड : बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के पेड़-पौधे को उखाड़े जाने का मामला पकड़ा तूल, रांची की मेयर ने दी चेतावनी

दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

डीएसपी ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरा मोड़ के पास से दोनों को गिरफ्तार किया. कहा कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों का मुख्य कार्य रंगदारी का पैसा अपने गिरोह तक पहुंचाना है. साथ ही गैंगस्टर प्रिंस खान के अन्य सहयोगियों के साथ रहकर घटना को अंजाम देने समेत हथियार को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में संलिप्त है.

अपने बच्चों को बचायें

डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवकों की उम्र कम है. इसके पहले भी कई कम उम्र के युवा पकड़े गये हैं. उन्होंने लोगों से अपील है कि वह अपने बच्चों को बचायें और ऐसे अपराधियों से दूर रखें. परिजन बच्चों पर ध्यान देंगे तो वे ऐसी गलतियां नहीं करेंगे. पत्रकारा वार्ता के दौरान डीएसपी के अलावा बैंक मोड़ प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, सब इंस्पेक्टर घनश्याम गंझू मौजूद थे.

Also Read: झारखंड : ‘हरा सोना’ की पैदावार में लगे पूर्वी सिंहभूम के किसान, बांस के कोपले निकलने से दिखी खुशी

पलामू से प्रिंस खान का शूटर अफजल हुआ गिरफ्तार

इधर, बता दें कि पिछले दिनों एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाॅयड यानी एटीएस की टीम ने पलामू से गैंगस्टर प्रिंस खान के 24 वर्षीय शूटर अफजल अंसारी को गिरफ्तार किया था. मनातू थाना क्षेत्र के रहिया गांव का रहने वाला अफजल कई वारदातों में अंजाम दिया है. पुलिस को अफजल की काफी दिनों से तलाश थी. फरार होने के कारण पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. इस दौरान गैंगस्टर प्रिंस खान से लगातार संपर्क में था. एटीएस की टीम गिरफ्तार अफजल से गैंग से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त कर रही है.

प्रिंस खान के पिता नासीर खान की जमानत अर्जी खारिज

दूसरी ओर, वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र इकबाल खान को जान मारने की नीयत से गोली मारने के मामले में आरोपित प्रिंस खान के पिता नासीर खान ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत अर्जी दायर किया. जमानत अर्जी पर बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट ने बहस की, वहीं सहायक लोक अभियोजक समित प्रकाश ने जमानत का कड़ा विरोध किया. अदालत ने उभय पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत अर्जी को खारिज करते हुए आरोपी नासीर खान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. नासीर खान ने पहले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिससे उसको कोई राहत नहीं मिली, तब पुलिस के दबाव में आत्मसमर्पण करना पड़ा. बता दे कि तीन मई 2023 को साढ़े नौ बजे रात को अपराधियों ने इकबाल खान और ढोलू मियां को गोली मारी थी. ढोलू की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि इकबाल को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर भेज दिया गया था.

Also Read: PHOTOS: खतरे में झारखंड के कई डैम, पानी की जगह मौजूद गाद है, पढ़ें पूरी खबर

Next Article

Exit mobile version