धनबाद : एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी से फरार कैदी का नहीं चला पता, खराब मिला सीसीटीवी

जिस कैथ लैब भवन में इमरजेंसी वार्ड का संचालन किया जा रहा है. वह अस्पताल के मुख्य भवन से अलग है. ऐसे में सीसीटीवी कैमरा खराब होना अस्पताल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 5:11 AM

एसएनएमएमसीएच से फरार दुमका के कैदी चंदन साव का पता मंगलवार को भी नहीं चल पाया. उसे किसी ने भगाया है या फिर वह खुद भागा है, इसकी जांच के लिए जब कैथ लैब के सीसीटीवी की फुटेज चेक करने की प्रक्रिया शुरू हुई तो पता चला कि सारे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. सीसीटीवी कैमरा किसने व किन शर्तों पर लगाया गया है, अस्पताल प्रबंधन इसकी जानकारी जुटा रहा है. बताया जा रहा है कि उससे संबंधित कागजात भी प्रबंधन के पास नहीं हैं.

कोरोना काल में लगा था सीसीटीवी कैमरा

कोरोना काल में कैथ लैब का कोविड वार्ड के रूप में उपयोग किया गया था. इस दौरान अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये थे. कोविड का असर कम होने के बाद इसे बंद कर दिया गया. अब इमरजेंसी के रूप में इसका उपयोग किया जा रहा है. यहां के सीसीटीवी कैमरे खराब है, इसपर किसी का ध्यान नहीं गया.

सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

जिस कैथ लैब भवन में इमरजेंसी वार्ड का संचालन किया जा रहा है. वह अस्पताल के मुख्य भवन से अलग है. ऐसे में सीसीटीवी कैमरा खराब होना अस्पताल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है. इमरजेंसी में रोजाना दर्जनों मरीज का आना-जाना होता है. हंगामा की आशंका भी बनी रहती है. ऐसे में कैमरे खराब रहने से किसी घटना का पता चलना मुश्किल हो जायेगा.

कैदी वार्ड नहीं

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में एक भी कैदी वार्ड नहीं है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से बार-बार कैदी वार्ड बनाने की मांग होती रही है लेकिन अभी तक कैदी वार्ड नहीं बन पाया है. अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि एक कमरे में बेड लगा कर कैदी वार्ड बनाया जायेगा.

Also Read: धनबाद : मंडल रेल अस्पताल में 14 विशेषज्ञ डॉक्टर रखे जायेंगे, साक्षात्कार 11 को

Next Article

Exit mobile version