11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : बलियापुर के दो हार्डकोक भट्ठों में छापेमारी, 400 टन कोयला जब्त

जिला खनन विभाग की टीम ने शनिवार को बलियापुर के लालाडीह स्थित जय माता हार्डकोक व विजयलक्ष्मी हार्डकोक भट्ठा में छापेमारी कर 200-200 टन कोयला जब्त किया. जब्त कोयला को बलियापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जिला खनन विभाग की टीम ने शनिवार को बलियापुर के लालाडीह स्थित जय माता हार्डकोक व विजयलक्ष्मी हार्डकोक भट्ठा में छापेमारी कर 200-200 टन कोयला जब्त किया. जब्त कोयला को बलियापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर खनन विभाग ने यह कार्रवाई की. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले में कोयले के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध जिला खनन विभाग द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बलियापुर के मेसर्स जय माता कोक इंडस्ट्री में औचक जांच की गयी. वहां स्टोर किया गया लगभग 200 टन कच्चा कोयला बिना परिवहन चालान के पाया गया. साथ ही ट्रक संख्या यूपी 65 जीटी 1989 पर लोड किया जा रहा लगभग आठ टन कच्चा कोयला भी जब्त किया गया. जांच दल ने ट्रक के ड्राइवर महेश कुमार, जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला है, को पकड़ लिया. पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि यहां से ट्रक पर कोयला लोड कर उसे कानपुर ले जाना था. ट्रक पर करीब आठ टन कच्चा कोयला लोड किया जा चुका था. ट्रक, ड्राइवर व खलासी को बलियापुर थाना के सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही ट्रक चालक, वाहन मालिक, ट्रक के खलासी, मेसर्स जय माता कोक इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर मनीष कुमार अग्रवाल एवं इसमें सम्मिलित अन्य लोगों के विरुद्ध एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 एवं द झारखंड मिनिरल्स प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल्स, 2017 के नियम 13 एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिक दर्ज करने के लिए बलियापुर थाना को आवेदन दिया गया है.

और बलियापुर पुलिस ने छापेमारी से किया इंकार

इधर छापेमारी व कोयले का अवैध कारोबार के संचालन के संबंध में जब बलियापुर थाना के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने छापेमारी की जानकारी से साफ इंकार किया. विदित हो कि लालाडीह स्थित हार्ड भट्ठों में काफी दिनों से अवैध कोयला का कारोबार चल रहा था. रात में छोटे वाहनों से अवैध कोयला भट्ठों में पहुंचाया जाता था.

Also Read: धनबाद : तेतुलमारी में अवैध खनन के दौरान महिला की मौत, मुआवजा देगी आउटसोर्सिंग कंपनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें