21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad : BBKMU के आधे-अधूरे भवन उद्घाटन से राजभवन नाराज, राज्यपाल ने वीसी से किया जवाब-तलब

कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के आधे-अधूरे भवन का उद्घाटन कराये जाने को लेकर प्रभारी कुलपति प्रो. डॉ मुकुल नारायण देव से जवाब-तलब किया है.

Dhanbad News : कुलाधिपति सह राज्यपाल रमेश बैस ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के आधे-अधूरे भवन का उद्घाटन कराये जाने को लेकर प्रभारी कुलपति प्रो. डॉ मुकुल नारायण देव से जवाब-तलब किया है. भेलाटांड़ में बन रहे प्रशासनिक भवन व एकेडमिक ब्लॉक का ऑनलाइन उद्घाटन 22 जुलाई, 2021 को राज्यपाल श्री बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. कुलाधिपति ने पूछा है कि किन परिस्थितियों में आधे-अधूरे भवन का उद्घाटन कराया गया था, जबकि अभी तक निर्माणाधीन भवन विवि को हैंडओवर भी नहीं किया गया है. कुलाधिपति ने शिकायत िमलने के बाद विवि को पत्र लिखा है.

झारखंड युवा मोर्चा ने की है शिकायत

झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा प्रकोष्ठ के धनबाद जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने पिछले महीने कुलाधिपति से शिकायत की थी. श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि नये परिसर का बिना निर्माण पूरा हुए पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया है. आरोप है कि राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर स्थित विवि के वर्तमान प्रशासनिक भवन की मरम्मत के लिए विवि के अधीन निजी बीएड कॉलेजों से पैसे लिये गये थे, जबकि इसी कार्य के लिए विवि ने भी अलग से भुगतान किया. Â बाकी पेज 09 पर उन्होंने इसे वित्तीय गड़बड़ी का मामला बताया है. राज्यपाल ने विवि प्रशासन को दोनों मामलों के जांच के आदेश दिये हैं.

प्रभात खबर ने उठाये थे सवाल

बीबीएमकेयू का नया परिसर निर्माणाधीन है. नये परिसर में प्रशासनिक, एक एकेडमिक ब्लॉक, सेंट्रल लाइब्रेरी सह परीक्षा भवन के साथ कुलपति आवास का निर्माण वर्ष 2019 से चल रहा है. राज्य सरकार ने कार्य के लिए 142 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इन भवनों में लिफ्ट लगाने व अन्य कई नये कार्य के लिए करीब 34 करोड़ रुपये अलग से आवंटित किये गये हैं. गौरव सिंह ने शिकायत में कहा है कि तत्कालीन कुलपति प्रो अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने 22 जुलाई, 2021 को बिना कार्य पूरा हुए उद्घाटन करवा दिया था. तब प्रभात खबर ने आधे-अधूरे भवन का उद्घाटन कराये जाने संबंधी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी.

क्या कहते हैं रजिस्ट्रार

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ विकास कुमार ने कहा कि राजभवन को भेलाटांड़ स्थित निर्माणाधीन परिसर में अधूरे प्रशासनिक भवन और एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन कराने और कुछ मामलों में वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों की शिकायत मिली है. जांच के लिए वहां से आदेश आया है. विवि आवश्यक कार्रवाई कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें