धनबाद: सरकारी विभागों पर 4.29 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया, निगम ने विभागों को भुगतान करने का दिया निर्देश
सरकारी विभागों पर नगर निगम का 4.29 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया है. निगम ने सभी विभागों को नोटिस देकर इसका भुगतान करने का निर्देश दिया है. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक धनबाद में केंद्र व राज्य के 61 विभाग संचालित हैं. इनमें से लगभग 50 विभागों से होल्डिंग टैक्स आता है.
-
धनबाद में केंद्र व राज्य सकार के 61 विभाग, 50 से ही आता है होल्डिंग टैक्स
मुख्य संवाददाता, धनबाद : सरकारी विभागों पर नगर निगम का 4.29 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया है. निगम ने सभी विभागों को नोटिस देकर इसका भुगतान करने का निर्देश दिया है. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक धनबाद में केंद्र व राज्य के 61 विभाग संचालित हैं. इनमें से लगभग 50 विभागों से होल्डिंग टैक्स आता है. शेष विभाग पर वर्षों से होल्डिंग टैक्स बकाया है. नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत निजी एवं सरकारी विभागों को होल्डिंग टैक्स का भुगतान करना है. नगर निगम के आंतरिक स्रोत से निगम का खर्च वहन किया जा रहा है. हर माह लगभग चार करोड़ रुपये सफाई, मजदूरों के वेतन एवं अन्य मद में खर्च किये जाते हैं. सभी विभागों को नोटिस दिया गया है. इसके बाद एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
शहरी क्षेत्र में 2.20 लाख घर एवं संस्थान, मात्र 45 हजार घरों से ही आता है टैक्स
चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर निगम ने लगभग 40 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह का लक्ष्य रखा है. अक्टूबर माह के समाप्त होने के बाद अब तक मात्र 19 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह हो पाया है. निगम क्षेत्र में 2.20 लाख घर व संस्थान हैं. इसमें मात्र 45 हजार हाउस होल्ड व संस्थान से ही टैक्स आता है.
इन विभागों पर है नगर निगम का बकाया
-
एमएसएमइ : 7.57 लाख रुपये
-
अरबन प्राइमरी हेल्थ सेंटर :1.34 लाख रुपये
-
पॉलिटेक्निक धनबाद : 1.58 करोड़ रुपये
-
डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कमिशन धनबाद : 84 हजार रुपये
-
सेंट्रल इंस्टीटच्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च :2.30 करोड़ रुपये
-
एफसीआइ : 30.60 लाख रुपये
नोट : बिजली विभाग, पोस्ट ऑफिस व सदर अस्पताल का भी लाखों में होल्डिंग टैक्स बकाया है.
Also Read: धनबाद : नाबालिग किक बॉक्सिंग खिलाड़ी से यौन शोषण के आरोप में कोच गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल