9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के SNMMCH के रास्ते का निर्माण कार्य रैयतों ने रोका, प्रशासन ने कराया शुरू

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल स्थित नव निर्मित पीजी ब्लॉक तक जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य स्थानीय रैयतों ने रोक दिया. स्थानीय रैयत राजपति मंडल का परिवार पीजी ब्लॉक तक जाने वाले रास्ते के कुछ हिस्सा पर दावा कर रहा है.

Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) स्थित नव निर्मित पीजी ब्लॉक तक जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य स्थानीय रैयतों ने रोक दिया. स्थानीय रैयत राजपति मंडल का परिवार पीजी ब्लॉक तक जाने वाले रास्ते के कुछ हिस्सा पर दावा कर रहा है.

उपायुक्त के निर्देश पर हो रहा था काम

उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार की सुबह आठ बजे एसएनएमएमसीएच स्थित पीजी ब्लॉक तक जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इसके कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में स्थानीय रैयत पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य रोक दिया. इसकी सूचना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गयी. जिला प्रशासन के निर्देश पर मौके पर पुलिस बल को भेजा गया. कार्य शुरू कराने को लेकर रैयतों और पुलिस जवानों के बीच बहस भी हुई.

पांच घंटे बाद निर्माण कार्य हुआ शुरू

मौके पर धनबाद सीओ प्रशांत कुमार लायक पहुंचे. पीजी ब्लॉक तक जाने वाले रास्ते का कुछ हिस्से पर दावा करने के मामले को देखते हुए अमीन को बुलवाकर मापी शुरू करायी. बावजूद इसके स्थानीय लोग रास्ते का निर्माण कार्य का विरोध कर रहे थे. करीब पांच घंटों के बाद दोपहर एक बजे सीओ ने रास्ते का काम शुरू करा दिया.

पीजी ब्लॉक तक बनेगी सड़क व पुल

एसएनएमएमसीएच के मुख्य गेट के विपरित दिशा में पीजी ब्लॉक की बिल्डिंग बनी है. पीजी ब्लॉक तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है. ऐसे में कुछ दिनों पूर्व उपायुक्त संदीप सिंह ने पीजी ब्लॉक तक सड़क और नालेे के ऊपर पुल निर्माण कराने का निर्देश दिया था.

क्या कहते हैं सीओ

कुछ स्थानीय रैयत पीजी ब्लॉक तक जाने वाले रास्ते की जमीन पर अपनी देवेदारी पेश कर रहे थे. उनके सामने ही अमीन को बुलाकर नापी करायी गयी है. लोगों को बताया गया है कि जमीन उनकी नहीं है. वर्तमान में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

प्रशांत कुमार लायक, सीओ, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें