धनबाद विधायक राज सिन्हा को हत्या की सुपारीवाला आगाह पत्र भेजने वाली महिला का पता निकला फर्जी, तहकीकात में जुटी पुलिस

धनबाद : धनबाद विधायक राज सिन्हा को पत्र लिख कर आगाह करने वाली महिला की तलाश में हजारीबाग गयी सरायढेला पुलिस को अभी तक महिला का पता नहीं चल सका है. पुलिस का मानना है कि पत्र पर जिस महिला का नाम और पता दिया गया है, वहां इस नाम की कोई महिला नहीं रहती है. इतना ही नहीं, पत्र में दिया गया पता भी गलत है. इसके बावजूद पुलिस तहकीकात कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2020 3:11 PM

धनबाद : धनबाद विधायक राज सिन्हा को पत्र लिख कर आगाह करने वाली महिला की तलाश में हजारीबाग गयी सरायढेला पुलिस को अभी तक महिला का पता नहीं चल सका है. पुलिस का मानना है कि पत्र पर जिस महिला का नाम और पता दिया गया है, वहां इस नाम की कोई महिला नहीं रहती है. इतना ही नहीं, पत्र में दिया गया पता भी गलत है. इसके बावजूद पुलिस तहकीकात कर रही है.

Also Read: झारखंड में शुरू होगी बस सेवा, जानिए क्या है प्लान ?

धनबाद की सरायढेला पुलिस धनबाद विधायक को हत्या की सुपारी मामले में आगाह पत्र भेजनेवाली तथाकथित ज्योति सिन्हा नाम की महिला की तलाश करने के लिए स्थानीय थाना से भी मदद ले रही है. पुलिस इस मामला को लेकर हजारीबाग के प्रधान डाक घर भी गयी और वहां का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पता लगाया जा रहा है कि विधायक को स्पीड पोस्ट करने वाला कौन है. अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं.

Also Read: झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम व सिल्ली के विधायक सुदेश महतो को जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर मांगी 15 लाख की रंगदारी

पत्र आने के बाद से धनबाद विधायक राज सिन्हा के साथ-साथ धनबाद पुलिस की चिंता बढ़ गयी है, लेकिन अभी तक पत्र लिखने वाली महिला का पता नहीं चलने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. पुलिस को भी लग रहा है कि विधायक को परेशान करने के लिए बेवजह कोई इस तरह की हरकत कर रहा है. इसके बावजूद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : 90 साल की उम्र में प्रो त्रिपाठी सियारमण ने दी कोरोना को मात, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33311

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version