गिरिडीह : मारपीट के मामले में अलग-अलग मुकदमा दर्ज, एक को भेजा गया जेल

देवरी थानांतर्गत दो अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद में हुई मारपीट के मामले में दो अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया. एक आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. घटना थाना क्षेत्र के मकडीहा गांव में हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2023 3:41 PM

देवरी (गिरिडीह) : देवरी थानांतर्गत दो अलग-अलग गांवों में आपसी विवाद में हुई मारपीट के मामले में दो अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया. एक आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. घटना थाना क्षेत्र के मकडीहा गांव में हुई थी.

आरोप-प्रत्यारोप : मुन्ना दास के आवेदन के मुताबिक गत 26 अक्टूबर की सुबह को गांव के ही बढ़न दास के साथ हुए विवाद का समझौता करवाने के लिए पंचायत के लोगों को बुलाने जा रहा था. इसी दौरान ग्रामीण बढ़न दास, दिनेश दास, कपिल दास, संदीप दास और प्रदीप दास प्रार्थी के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी, रॉड लेकर उस पर टूट पड़े. बचाने आये उसके बेटे दिलीप दास की जान मारने की नियत से रॉड से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

मामले में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कपिल दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इधर, देवरी थाना क्षेत्र के टोलाटांड़ गांव के लखन राय ने आवेदन देकर टोलाटांड़ गांव के ही विपिन राय, प्रवेश राय, ललन राय, भुना राय ने जानलेवा हमला कर मारपीट करने व अंगूठी व चेन छीन लेने का आरोप लगाया है. आवेदन के मुताबिक बीते 24 अक्तूबर को उसका पुत्र सुमन राय, गांव के विपिन राय के संग ऑर्केस्ट्रा देखने रानीडीह स्थित दुर्गा मंडप देखने जा रहा था. इसी दौरान रानीडीह गांव स्थित नदी के पास पहले से घात लगाये बैठे आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया गया.

Also Read: धनबाद : SNMMCH अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही, सर्जिकल ICU में बिना ऑक्सीजन हो रहा मरीजों का इलाज

Next Article

Exit mobile version