Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन दो घंटे बाधित रहा. इस वजह से ओपीडी पहुंचे मरीजों ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार ओपीडी में शुक्रवार से नेक्सजेन इ-हॉस्पिटल योजना की शुरुआत की गयी है. इसमें मरीजों को दिया जाने वाली रजिस्ट्रेशन पर्ची पूरी तरह डिजिटलाइज्ड होगी.
इस तरह की आयी समस्या
रजिस्ट्रेशन स्लिप में एक विभाग के एचओडी के नाम की जगह उसी विभाग के सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर का नाम आ रहा था. पर्ची पर नाम नहीं देख एचओडी भड़क गये और रजिस्ट्रेशनही बंद करा दिया. इस वजह से काफी मरीजों को बगैर इलाज कराये लौटना पड़ा. इस कारण ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के इंतजार में मौजूद मरीज और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि टेक्नीशियन ने इस समस्या को दूर कर रजिस्ट्रेशन शुरू कराया.
क्या है नेक्सजेन इ-हॉस्पिटल योजना
इ-हॉस्पिटल सेवा स्वास्थ्य सुविधा देने वाला एक कंप्यूटर एप्लीकेशन है, जो अस्पताल के सभी क्रियाकलापों के संचालन में सहायता करता है. पूरे देश में अभी 224 इ-हॉस्पिटल संचालित किये जा रहे हैं. ये सभी हास्पिटल क्लाउड सर्वर से जुड़े होते हैं. इससे किसी अस्पताल के लिए लैब सेवाएं, मानव संसाधन का डाटा तथा मेडिकल रिकार्ड का प्रबंधन करना बहुत सरल हो जाता है. इसके शुरू हाेने से एनएमसी सीधे तौर पर संबंधित अस्पताल में सुविधाओं की मॉनिटरिंग करेगी.
मंगलवार को खुलेंगे बैंक एटीएम के भरोसे धनतेरस
शनिवार को धनतेरस है. इस दिन खूब धन की बारिश होगी. हालांकि कैश को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है. चुकीं अब बैंक मंगलवार को खुलेगा. सेकेंड सैटरडे को बैंक बंद रहता है. रविवार को बैंक होली डे है. सोमवार को दीपावली की छुट्टी है. लिहाजा अब सीधे मंगलवार को बैंक खुलेगा. धनबाद में विभिन्न बैंकों के 341 एटीएम हैं. इसमें एसबीआइ का अकेला 110 एटीएम है. शनिवार को धनतेरस में खूब खरीदारी होगी. कैश की जरूरत पड़ेगी. अगर एटीएम में नोट नहीं रहा, तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कैश की किल्लत नहीं होगी
बैंक ने दावा किया है कि एटीएम में कैश की किल्लत नहीं होगी. बाजार-हाट के आसपास के एटीएम पर खास नजर रखी जायेगी. आरबीआइ के निर्देश पर रविवार को भी बैंक का चेस्ट खुला रहेगा. सुबह में ही सभी एटीएम में कैश भरा जायेगा. एसबीआइ के रीजनल मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि त्योहार है. अब बैंक मंगलवार को खुलेगा. बैंक एटीएम में नोट की कमी नहीं होगी. एटीएम में सुबह-शाम कैश डाला जायेगा. रविवार को भी बैंक का चेस्ट खुलेगा और एटीएम में नोट डाला जायेगा. लोगों को कैश की दिक्कत नहीं होगी.