19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में छह अपराधियों ने गार्ड को बनाया बंधक, चार लाख का ट्रांसफॉर्मर तोड़ क्वायल लूटा

आधा दर्जन अपराधियों ने सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी स्थित दामोदर नदी श्मशान घाट पर करोड़ों की लागत से नवनिर्मित विद्युत शवदाह गृह में लगा 200 सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर को तोड़ कर क्वायल निकाल लिया. अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड बबलू सिंह उर्फ गब्बर को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया.

Dhanbad News: आधा दर्जन अपराधियों ने सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी स्थित दामोदर नदी श्मशान घाट पर करोड़ों की लागत से नवनिर्मित विद्युत शवदाह गृह में लगा 200 सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर को तोड़ कर क्वायल निकाल लिया. अपराधियों ने शवदाह गृह की तैनात सुरक्षा गार्ड बबलू सिंह उर्फ गब्बर को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने गार्ड के साथ मारपीट भी की. इससे वह जख्मी हो गया. क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर की कीमत चार लाख बतायी जाती है.

क्या है घटनाक्रम

घटना के संबंध में गार्ड बबलू सिंह ने पुलिस को बताया कि देर रात आधा दर्जन अपराधी दीवार फांद कर विद्युत शवदाह गृह के अंदर घुसे और मारपीट कर उसे बंधक पहुंचे और घटना की जानकारी ली. गार्ड बबलू से घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने उबना लिया. मोबाइल भी छीन लिया. इसके बाद 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर क्वायल निकाल लिया. ट्रांसफॉर्मर का ऑयल बहा दिया. अपराधी उसका मोबाइल भी ले भागे. अपराधियों के भागने के बाद एक अन्य गार्ड राजेश ठाकुर को घटना की सूचना दी. राजेश ठाकुर ने घटना की जानकारी सुदामडीह पुलिस को दी. ठेकेदार दिवाकर सिंह को सुबह 9.00 बजे घटना की सूचना दी गयी. इधर, सूचना पाकर सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, सअनि शैलेश कुमार दलबल के साथ से इलाज के लिए चासनाला सीएचसी भिजवाया. इधर, ठेकेदार दिवाकर सिंह ने पुलिस के समक्ष घटना में दूसरे गार्ड राजेश ठाकुर की संलिप्तता की आशंका जतायी है. उनका कहना था कि दूसरे गार्ड ने अपराधियों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया है क्योंकि वह रोज आकर कहता था कि शवदाह गृह को नगर निगम को हैंडओवर कर दीजिए. पुलिस गार्ड से पूछताछ करे.

क्या कहते हैं थानेदार

इस संबंध में सुदामडीह थानेदार आदित्य कुमार नायक का कहना है कि लोकल अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस जांच कर रही है. ठेकेदार ने एक गार्ड पर शक जताया है. उससे घटना के बाबत पूछताछ की जायेगी. घटना में जो भी शामिल हैं, उसे जल्द पकड़ा जायेगा.

जाने ठेकेदार ने क्या कहा

इस संबंध में ठेकेदार दिवाकर सिंह का कहना है कि कुछ ही दिनों में विद्युत शवदाह गृह चालू होने वाला है. उद्घाटन को लेकर नगर आयुक्त ने निरीक्षण भी किया था. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने 100 लीटर ट्रांसफॉर्मर ऑयल बहा दिया. घटनास्थल पर गार्ड का चप्पल कैसे मिला. शवदाह गृह के अंदर वाहन के चक्के के निशान भी मिले हैं.

साजिश के तहत फंसाया जा रहा है

इधर, शवदाह गृह के सुरक्षा गार्ड राजेश ठाकुर का कहना है कि ठेकेदार द्वारा एक साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है. उसके ऊपर लगाये गये आरोप गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें