Loading election data...

झारखंड : धनबाद के SNMMCH को मिला 2000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट, फिर भी कोरोना जांच बंद

स्वास्थ्य विभाग की ओर से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को करीब दो हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध कराया गया है. इसके बावजूद कोरोना जांच शुरू नहीं हुआ. स्वास्थ्य कर्मियों की मानें, तो जांच शुरू करने के लिए अभी तक आदेश नहीं मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2023 2:45 AM

Coronavirus Update News: स्वास्थ्य विभाग की ओर से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को लगभग दो हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किट उपलब्ध कराया गया है, बावजूद काेरोना जांच शुरू नहीं हुई है. अस्पताल के माइक्रोबायलॉजी विभाग में कोरोना जांच से संबंधित केमिकल समेत अन्य सामान समाप्त होने के कारण 15 दिन पहले से जांच बंद है. ओपीडी में जांच के लिए किट से लोगों की सैंपल लिया जा रहा था. पांच दिन पहले किट समाप्त होने के बाद वह भी बंद कर दी गयी थी. अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार किट तो उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन जांच शुरू करने का निर्देश प्रबंधन की ओर से नहीं मिला है. किट से जांच के बाद अगर कोई मरीज कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो आगे क्या प्रक्रिया अपनाई जायेगी. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

आइडीएसपी के अधिकारियों ने आज से जांच शुरू कराने का किया दावा

इधर, इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) के अधिकारियों ने शुक्रवार से जांच शुरू कराने का दावा किया है. अधिकारियों के अनुसार किट उपलब्ध कराने के बाद प्रबंधन की जिम्मेवारी है कि अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की कोरोना जांच करें.

Also Read: जमशेदपुर में मिले 48 कोरोना पॉजिटिव, कस्तूरबा विद्यालय में 31 छात्राएं संक्रमित

गुरुवार को दो पाये गये कोरोना संक्रमित

गुरुवार को दो व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाये जाने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. कोरोना पॉजिटिव पाये गए मरीजों में एक रांगाटांड़ व दूसरा जामताड़ा का निवासी है. अलग-अलग जगहों पर लोगों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दोनों को हाेम आइसोलेशन में भेजा गया है. गुरुवार को दो कोरोना मिलने के साथ ही जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 12 पहुंच गई है.

Next Article

Exit mobile version