धनबाद : 21 साल से फरार हत्यारोपी को सूरत पुलिस ने वासेपुर से पकड़ा

गुजरात की सूरत पुलिस ने 21 साल पुराने हत्या के आरोपी वासेपुर निवासी उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वासेपुर निवासी सूरत में हुए हत्याकांड का आरोपी है. 21 सालों से वह फरार था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2023 12:57 AM

गुजरात की सूरत पुलिस ने 21 साल पुराने हत्या के आरोपी वासेपुर निवासी उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वासेपुर निवासी सूरत में हुए हत्याकांड का आरोपी है. 21 सालों से वह फरार था. सात दिनों से सूरत की पुलिस की सूरत प्रिवेंशन क्राइम ब्रांच की टीम वासेपुर में कैंप किये हुए थी. आरोपी को पकड़ने के लिए टेंपो से रेकी की गयी. उधना थाने दर्ज केस नंबर 59/2003 आइपीसी धारा 302, 201 और 114 के आरोपी की सूरत पुलिस को तलाश थी. सूरत पुलिस को जानकारी मिली कि वह वासेपुर में रह रहा है. सूरत से टीम धनबाद पहुंची. बताया जाता है कि उमर के दोस्त मेहराज अली का दयाशंकर गुप्ता नाम के शख्स से झगड़ा हो गया. इसके बाद मेहराज और उमर दयाशंकर को अमृतनगर ले गये. उसे शराब पिलायी. जब वह नशे में था, तो दोनों ने दयाशंकर की गर्दन और सिर पर वार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर कपड़ा बांधकर जला दिया. कमरे को बाहर से बंद कर भाग गये. इस मामले में मेहराज और उमर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

सूरत पुलिस का मिशन

आरोपी मोहम्मद उमर अंसारी धनबाद के वासेपुर का बताया गया. हत्या करने के बाद आरोपी वहां से भाग कर धनबाद आ गये. उमर वासेपुर में ऑटो चलाता था. सूचना की पुष्टि करने के बाद पीसीबी टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा गया. सूचना जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

Also Read: धनबाद : ड्रॉप आउट बच्चों की होगी पहचान, राज्य की टीम करेगी आकलन

Next Article

Exit mobile version