धनबाद के कतरास स्टेशन से फिर शुरू हुआ ट्रेन का परिचालन, सांसद-विधायक ने इंटरसिटी ट्रेन को दिखायी हरी झंडी

कतरास स्टेशन से लंबे अरसे के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हआ है. धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का सुबह 6 बजे कतरासगढ स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया. ट्रेन के पहुंचते ही कतरास कोयलांचलवासियों के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने ट्रेन के चालक-गार्ड का स्वागत किया गया.

By Rahul Kumar | November 9, 2022 11:01 AM
an image

धनबाद जिले के कतरास स्टेशन से लंबे अरसे के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हआ है. धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का सुबह 6 बजे कतरासगढ स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया. ट्रेन के पहुंचते ही कतरास कोयलांचलवासियों के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने ट्रेन के चालक-गार्ड का स्वागत किया गया. इससे पूर्व सुबह सांसद एवं  विधायक का कतरास थाना चौक के पास नागरिकों, समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद बैंड बाजे के साथ कतरासगढ़ स्टेशन लाया गया.

सांसद-विधायक ने दिखायी हरी झंडी

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी (Chandraprakas Choudhary) और विधायक ढुलू महतो (MLA Dhullu Mahto) ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. मौके पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने ट्रेन खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि डीसी लाईन में बंद सभी ट्रेनों को जल्द खुलवाने का प्रयास किया जाएगा. एक माह के अंदर डीसी ट्रेन को चलवाने का प्रयास करेंगे. विधायक ढुलू महतो के साथ जल्द रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे. 18 नवंबर को इस संबंध में बात रेल मंत्री के पास रखी जाएगी.

अत्याधुनिक स्टेशन होगा कतरासगढ़

अंग्रेजों के जमाने का यह कतरासगढ स्टेशन को आधुनिक स्टेशन बनायेंगे. सभा को संबोधित करते हुए विधायक ढुलू महतो ने कहा कि आज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होना बहुत ही खुशी की बात है. जन हित में सांसद महोदय और मेरा प्रयास होगा कि डीसी लाईन की बंद सभी 26 जोड़ी ट्रेनों को जल्द चालू कराया जायेगा. श्री महतो ने कहा कि गिरिडीह लोक सभा क्षेत्र में सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन कतरासगढ़ है. धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड का लाईफ लाईन डीसी ट्रेन को भी जल्द चालू कराने प्रयास करेंगे. रेल आंदोलन को दिग्भ्रमित करने वाले कभी सफल नहीं होंगे.

Also Read: धनबाद में DVC ने मैथन इंटकवेल में इलेक्ट्रिक स्मार्ट फ्लो मीटर किया स्थापित, आज शाम से होगी जलापूर्ति

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक ढुलू महतो, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, एडीआरएम आशीष झा, सीनियर डीसीएम अमलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, भरत शर्मा, राकेश सिंह, शेखर सिंह, बच्चू राय, प्रिंस शर्मा, रामा शंकर तिवारी, मनोज लाला, पिंकी सिन्हा, सोनू श्रीवास्तव, संटू लाला, आशीष तिवारी, मो. बाबला, प्रिंस शर्मा, कंचन चौरसिया, गौरचंद बाउरी, जीतेश रजवार, अमित भगत, रघुनाथ हजारी, बबलू बनर्जी, कुंदन सिंह, राजू सरदार, राजू सरदार, सुभाष सिंह, रिकी सरदार, धर्मेंद्र गुप्ता, दिनेश उपाध्याय, मंजीत सिंह,किशोरी गुप्ता, रमेश सिंह, शंकर रवानी, सीटू मिश्रा, प्रकाश राम गुप्ता, सूर्यदेव मिश्रा, सरोज विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

रेल आंदोलनकारियों ने गार्ड को माला पहनाकर स्वागत किया

रेल आंदोलनकारी राजेंद्र प्रसाद राजा, निमाई मुखर्जी, शौकत खान, नरेश दास, नईम अंसारी, चुन्नु खान आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कतरासगढ़ होना बहुत ही खुशी की बात है. यह जनता की जीत है. इस मार्ग के बंद सभी ट्रेनों को पुनः चालू कराने के लिए आंदोलन जारी रहेगा. ट्रेन चालू कराने भूमिका निभाने वाले सभी नेता-जनता को आभार व्यक्त करते है.

दुल्हन की तरह सजाया कतरासगढ़ स्टेशन

धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आज से होना था. इसको लेकर रात भर में स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. सुबह 4 बजे से लोगों का हुजूम जुटने लगा. 6 बजते बजते कतरासगढ़ स्टेशन में खचाखच भीड़ हो गई.

Exit mobile version